जानिए कौन हैं कारों और हेलिकॉप्टर का शौक रखने वाले गौतम सिंघानिया

Edited By Updated: 04 Jan, 2019 12:18 PM

know who is a fond of cars and helicopters gautam singhania

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया पर उनके पिता और इस कंपनी के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि बहुत कम लोग ही गौतम सिंघानिया के बारे में जानते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन है विजयपत सिंघानिया का बेटा...

बिजनेस डेस्कः रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया पर उनके पिता और इस कंपनी के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि बहुत कम लोग ही गौतम सिंघानिया के बारे में जानते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन है विजयपत सिंघानिया का बेटा गौतम सिंघानिया।

गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सिंतबर 1965 को हुआ था। शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल और कैथड्रल ऐंड जॉन कैनन स्कूल से करने के बाद कम उम्र में ही साल 1990 में वह रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर बन गए। 1999 में कंपनी के एमडी और साल 2000 में चेयरमैन भी बन गए। गौतम की शादी नवाज मोदी सिंघानिया से हुई थी और इनकी दो बेटियां निहारिका और नीसा हैं। 

PunjabKesari

बिजनेस हाथ में आते ही किए ये बदलाव 
रेमंड ग्रुप की कमान हाथों में आते ही उन्होंने टेक्सटाइल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी ग्रुप की संभावनाएं तलाशीं। उन्होंने ग्रुप के कई बड़े बिजनेस जैसे- सिंथेटिक, स्टील और सीमेंट आदि बेच दिए। गौतम ने सबसे ज्यादा फोकस फैब्रिक, रेडीमेड कपड़ों, डियोडरेंट, कॉन्डम जैसी चीजों के बिजनेस को बढ़ाने पर दिया। साल 2012 में उनकी कुल संपत्ति करीब 98 अरब रुपए थी। 

PunjabKesari

बनवा रहे हैं मुकेश अंबानी से भी बड़ा बंगला 
गौतम सिंघानिया हाल ही में अपने मुंबई में निर्माणाधीन घर जेके हाउस के लिए भी चर्चा में थे। सिंघानिया का जेके हाउस देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया से भी 10 मंजिल ऊंचा होगा। 

PunjabKesari

कारों, यॉट, प्लेन और हेलिकॉप्टर का है शौक 
सिंघानिया को उनके महंगे शौक और राजसी लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है। सिंघानिया के पास एक से एक कार, कई स्पीडबोट और यॉट के अलावा एक बिजनस जेट और तीन हेलिकॉप्टर हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!