कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 40% गिरा, फंसे कर्ज और प्रावधान ने बिगाड़ी सेहत

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 06:12 PM

kotak mahindra bank s profit fell 40  bad loans and provisions

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने 4,472 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 40% की गिरावट है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 7,448 करोड़ रुपए रहा था। गिरावट का मुख्य कारण पिछले साल जनरल...

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने 4,472 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 40% की गिरावट है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 7,448 करोड़ रुपए रहा था। गिरावट का मुख्य कारण पिछले साल जनरल इंश्योरेंस यूनिट में हिस्सेदारी बेचने से मिला एकमुश्त लाभ है, जो इस बार नहीं हुआ।

अगर इस एकमुश्त लाभ को हटा दें तो बैंक का वास्तविक मुनाफा मामूली 1% की बढ़त के साथ 4,472 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, बैंक को इस तिमाही में बढ़ते फंसे कर्ज (स्लिपेज) और प्रावधानों में भारी इजाफे का सामना करना पड़ा। स्लिपेज 33% बढ़कर 1,812 करोड़ रुपए रहे, जबकि प्रावधान 100% से ज्यादा बढ़कर 1,208 करोड़ रुपए हो गए।

स्टैंडअलोन नतीजों में भी 6.8% की गिरावट दर्ज हुई और मुनाफा 3,282 करोड़ रुपए रहा। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6% बढ़कर 7,259 करोड़ रुपए रही लेकिन शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) घटकर 4.65% पर आ गया।

इस तिमाही में ग्रॉस NPA 1.48% और नेट NPA 0.34% पर रहा, जबकि क्रेडिट कॉस्ट 0.93% तक चढ़ गई। बैंक की कुल अग्रिम राशि 13% बढ़कर 4.59 लाख करोड़ रुपए रही और जमा राशि 13% बढ़कर 4.92 लाख करोड़ रुपए हो गई। हालांकि CASA अनुपात घटकर 40.9% पर आ गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!