Metal Stocks में जबरदस्त उछाल! हिंदुस्तान जिंक, वेदांता और टाटा स्टील बने आज के स्टार

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 03:32 PM

metal stocks surge sharply hindustan zinc vedanta and tata steel

घरेलू शेयर बाजार में आज वीकली एक्सपायरी और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रहे। हालांकि, मेटल सेक्टर के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया। निफ्टी मेटल...

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में आज वीकली एक्सपायरी और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रहे। हालांकि, मेटल सेक्टर के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.3% चढ़कर 10,679 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि हिंदुस्तान जिंक, वेदांता और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3% तक की तेजी दर्ज की गई।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मेटल स्टॉक्स में यह उछाल चार प्रमुख कारणों से आया है- अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, अमेरिकी गवर्नमेंट शटडाउन का अंत, चांदी के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचना और भारत द्वारा वियतनाम से आने वाले स्टील उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाना।

एक सर्वे के मुताबिक, 80% इकनॉमिस्ट्स का मानना है कि कमजोर पड़ते श्रम बाजार को सहारा देने के लिए फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। आमतौर पर ब्याज दरों में कटौती मेटल्स के लिए पॉजिटिव मानी जाती है क्योंकि इससे इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ती है।

इसके अलावा, अमेरिका में लंबे समय से चल रहा गवर्नमेंट शटडाउन खत्म हो गया है, जिससे निवेशकों में भरोसा लौटा है। वहीं, कॉमेक्स पर सिल्वर के दाम $54.42 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए, जिससे हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में तेजी आई।

भारत सरकार ने भी वियतनाम से आने वाले कुछ स्टील उत्पादों पर पांच साल के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है। इस कदम से घरेलू स्टील कंपनियों जैसे टाटा स्टील, JSW स्टील और सेल को मजबूती मिली है। टाटा स्टील को इसके अलावा सितंबर तिमाही में शानदार नतीजों से भी समर्थन मिला, जहां कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ गया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!