रियल एस्टेट परियोजनाओं में एनसीआर का दबदबा: रेरा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Nov, 2022 06:03 PM

ncr dominates real estate projects rera

उत्तर प्रदेश के गैर-एनसीआर जिलों में आवासीय परियोजनाओं की अधिक संख्या होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले तीन जिले गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ इकाइयों की संख्या के मामले में अन्य जिलों पर भारी पड़ते हैं। उत्तर...

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गैर-एनसीआर जिलों में आवासीय परियोजनाओं की अधिक संख्या होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले तीन जिले गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ इकाइयों की संख्या के मामले में अन्य जिलों पर भारी पड़ते हैं। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश रेरा ने बताया कि सितंबर में उसके पास 36 परियोजनाओं का पंजीयन हुआ है जो अबतक का सर्वाधिक है। इसमें आगे बताया गया, ‘‘इन परियोजनाओं में कुल 8,116 इकाइयों में से 3,841 इकाई या करीब 47 प्रतिशत का एनसीआर के तीन जिलों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में 12 परियोजनाओं में निर्माण होना है।

प्राधिकरण ने बयान में कहा, ‘‘11 गैर-एनसीआर जिलों में 24 परियोजनाओं में 4,275 इकाइयां बनाई जाएंगी जो कुल इकाइयों का करीब 53 प्रतिशत है। एनसीआर और गैर-एनसीआर जिलों में नई परियोजनाओं का अनुपात जहां 35:65 है वहीं इकाइयों का अनुपात 47:53 है जो एनसीआर की परियोजनाओं का दबदबा दिखाता है।’’ एनसीआर में, गाजियाबाद में गौड़ समूह का गौड़ एयरो मॉल में सर्वाधिक 908 इकाइयां हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!