दुनिया की कोई भी ताकत भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती: गोयल

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 06:12 PM

no force in the world can stop india from becoming a developed

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के...

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विस्तार के लिए कई पहल कर रही है। ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' (जीएफएफ) के छठे संस्करण में मंत्री ने कहा कि दुनिया, भारत को विश्वास के साथ देखती है क्योंकि यह देश उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभा, कौशल, वस्तुओं एवं सेवाओं की गारंटी देता है और समय पर आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी की दुनिया में भागीदार से लेकर अब प्रमुख वास्तुकार बनने तक, भारत वैश्विक पहल का नेतृत्व कर रहा है। 

मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने पर दुनिया की कोई भी ताकत भारत को एक विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती। यह प्रौद्योगिकी को अपनाए बिना, डिजिटल दुनिया को विश्व में हो रही गतिविधियों से अवगत कराए बिना और दुनिया भर में हमारी व्यापारिक साझेदारियों को बढ़ाए बिना संभव नहीं है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि भारत को दुनिया का एक विश्वसनीय साझेदार माना जाए।'' गोयल ने कहा कि जब भारत 2047 तक 30,000, 32,000 या 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखता है, तो ‘‘वित्त जगत के हमारे मित्र तुरंत गणना कर सकते हैं और आप देखेंगे कि इसे हासिल करना बहुत संभव है... कुछ ऐसा जिसे हासिल करने के लिए हम सभी सामूहिक रूप से प्रतिबद्ध है।'' 

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ओर से बुनियादी ढांचे के विकास और उपभोग आधारित वृद्धि के दोनों स्तंभों पर आधारित घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। गोयल ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज देश एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जहां मजबूत वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचे, दुनिया भर के विकसित देशों के साथ व्यापार संबंधों का विस्तार, उच्च गुणवत्ता एवं कम करों के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। भारत के निर्यात प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि निर्यात (वस्तुओं एवं सेवाओं को मिलाकर) में 4-5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। इसके आधिकारिक आंकड़े अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। 

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!