तेल कंपनियों ने रक्षाबंधन के दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दी राहत, जानें नए रेट्स

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Aug, 2020 11:40 AM

oil companies change petrol and diesel prices on rakshabandhan day

आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और बदले में उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। वहीं आज सरकारी तेल कंपनियों ने रक्षाबंधन के दिन पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले ग्राहकों को...

नई दिल्ली: आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और बदले में उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। वहीं आज सरकारी तेल कंपनियों ने रक्षाबंधन के दिन पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले ग्राहकों को राहत देने का एलान किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOC), ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल का दाम 73.56 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।

PunjabKesari
प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सवेरे 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसीआधार पर हर-रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

PunjabKesari

देश के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीज़ल के दाम
 

  • दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई  पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता- पेट्रोल 82.05 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है।
  • नोएडा- पेट्रोल 81.14 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है।
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 78.69 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ- पेट्रोल 81.04 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर है।
  • पटना- पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर- पेट्रोल 87.60 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये प्रति लीटर है।

जानें आपके शहर में क्या है भाव
आप पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल (IOCL), की website से मिल जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!