पहली तारीख को राहत और झटका: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, एटीएफ 7.5% महंगा

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 02:05 PM

on one hand aviation fuel increased gas cylinder price decreased

1 जुलाई की सुबह-सुबह लोगों को एक तरफ राहत मिली है, तो वहीं एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती हुई है। वहीं, हवाई ईंधन में कटौती का सिलसिला आज से रुक गया है। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में मंगलवार को 7.5...

बिजनेस डेस्कः 1 जुलाई की सुबह-सुबह लोगों को एक तरफ राहत मिली है, तो वहीं एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती हुई है। वहीं, हवाई ईंधन में कटौती का सिलसिला आज से रुक गया है। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में मंगलवार को 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई जबकि वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दरों में बदलाव को दर्शाता है। सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, कीमतों में तीन दौर की कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 6,271.5 रुपए प्रति किलोलीटर या 7.5 प्रतिशत बढ़कर 89,344.05 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी स्थित हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यह वृद्धि अप्रैल से अभी तक तीन बार की कुल कटौती का आधा हिस्सा है। एटीएफ की कीमत में यह वृद्धि पिछले महीने ईरान पर इजराइल के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में आई तेजी के अनुरूप है। इस वृद्धि से वाणिज्यिक विमानन कंपनियों पर बोझ बढ़ेगा, जिनके लिए ईंधन परिचालन लागत का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा है। मूल्य वृद्धि के प्रभाव पर विमानन कंपनियों से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी। 

मुंबई में एटीएफ की कीमत 77,602.73 रुपए प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 83,549.23 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई, जबकि चेन्नई और कोलकाता में इसकी कीमत क्रमशः 92,526.09 रुपए और 92,705.74 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई। वैट (मूल्य वर्धित कर) जैसे स्थानीय करों के आधार पर दरें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। 

इसके साथ ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 58.5 रुपए की कटौती की है। अब राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत प्रति सिलेंडर 1,665 रुपए और मुंबई में 1,616.50 रुपए होगी। एलपीजी की कीमत में यह लगातार चौथी कटौती है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। अप्रैल में घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर एटीएफ एवं रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की घरेलू दरें स्थिर बनी हुई हैं। पिछले साल मार्च के मध्य में आम चुनाव से पहले कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!