कल से बंद हो जाएगा Paytm UPI? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 10:44 AM

paytm upi stop working from tomorrow company gave big update

गूगल प्ले की एक नोटिफिकेशन के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल गई कि 31 अगस्त के बाद पेटीएम UPI बंद हो जाएगा। इससे यूजर्स में घबराहट बढ़ी। हालांकि पेटीएम ने साफ कर दिया है कि सामान्य वन टाइम पेमेंट्स और रोज़मर्रा के ट्रांजैक्शन पर कोई असर...

बिजनेस डेस्कः गूगल प्ले की एक नोटिफिकेशन के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल गई कि 31 अगस्त के बाद पेटीएम UPI बंद हो जाएगा। इससे यूजर्स में घबराहट बढ़ी। हालांकि पेटीएम ने साफ कर दिया है कि सामान्य वन टाइम पेमेंट्स और रोज़मर्रा के ट्रांजैक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्या बदलेगा?

कंपनी के मुताबिक बदलाव केवल रिकरिंग पेमेंट्स (Recurring Payments) में होगा यानी YouTube Premium, Google One Storage या अन्य सब्सक्रिप्शन जैसी सेवाओं के लिए हर महीने ऑटोमैटिक पेमेंट करने वाले यूजर्स को अब पुराने @paytm हैंडल को बैंक-लिंक्ड नए हैंडल से बदलना होगा।

उदाहरण: पहले rajesh@paytm था, तो अब यह rajesh@pthdfc या rajesh@ptsbi हो जाएगा।

क्या नहीं बदलेगा?

  • दुकानों पर पेमेंट
  • दोस्तों/परिवार को पैसे भेजना
  • बिल पेमेंट या ऑनलाइन शॉपिंग
  • ये सभी सामान्य UPI ट्रांजैक्शन पहले की तरह चलते रहेंगे।

गूगल प्ले ने अलर्ट क्यों भेजा?

गूगल प्ले ने नोटिफिकेशन इसलिए दी थी क्योंकि 31 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स को नए हैंडल में अपडेट करना अनिवार्य है। 1 सितंबर से पुराने @paytm हैंडल गूगल प्ले पर मान्य नहीं रहेंगे। यह नियम NPCI के निर्देश पर लागू होगा।

यूजर्स क्या करें?

  • सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स अपना UPI हैंडल नए बैंक-लिंक्ड ID से अपडेट करें।
  • चाहें तो Google Pay, PhonePe जैसे अन्य UPI प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भी ऑटो पेमेंट सेट कर सकते हैं।
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!