10g Gold Rate: 7 दिन में 2,900 रुपए तक गिरा पीली धातु का रेट, चांदी भी ₹1582 हुई सस्ती

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 12:32 PM

price of 10g yellow metal fell by rs 2 900 in 7 days silver also cheaper

इस सप्ताह कीमती धातुओं के बाजार में कमजोरी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह कीमती धातुओं के बाजार में कमजोरी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

सोना हुआ ₹2,900 सस्ता

21 जून (शनिवार) को सोने की कीमत ₹98,691 प्रति 10 ग्राम थी, जो 28 जून को घटकर ₹95,784 प्रति 10 ग्राम पर आ गई यानी इस एक सप्ताह में सोने की कीमत में ₹2,907 की गिरावट हुई।

चांदी में भी आई नरमी

चांदी की कीमत भी घटी है। 21 जून को यह ₹1,06,775 प्रति किलोग्राम थी, जो अब घटकर ₹1,05,193 प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह चांदी ₹1,582 प्रति किलो सस्ती हुई है।

4 महानगरों में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,570 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,450
  • मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,420 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,300
  • कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,420 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,300
  • चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,420 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,300

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें 

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!