Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2025 10:20 AM

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (9 जून) को अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सही मौका साबित हो सकता है। आज सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। MCX पर सोने का भाव 0.52 फीसदी लुढ़क कर 96,530 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (9 जून) को अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सही मौका साबित हो सकता है। आज सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। MCX पर सोने का भाव 0.52 फीसदी लुढ़क कर 96,530 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 0.10 फीसदी की गिरावट आई है। चांदी 1,05,353 रुपए प्रति किग्रा पर है।
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव
दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,940 रुपए और 24 कैरेट सोना 98,110 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। बीत हफ्ते की तुलना में सोना आज 1630 रुपए सस्ता हुआ है। मुंबई में भी 22 कैरेट सोना 89,790 रुपए और 24 कैरेट सोना 97,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। पटना, लखनऊ, जयपुर जैसे शहरों में भी सोने के दाम लगभग इसी के आसपास बने हुए हैं।
कैसे तय होती हैं सोने की कीमत?
भारत में सोने की कीमतें कई वजहों से तय होती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव, रुपए की कीमत और सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स। हमारे देश में सोना सिर्फ निवेश नहीं बल्कि परंपरा और त्योहारों से भी जुड़ा होता है। खासकर शादियों और त्योहारी सीजन में इसकी मांग अचानक बढ़ जाती है, जिससे दाम भी ऊपर चले जाते हैं।