SEBI ने डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनेशन की डेडलाइन 6 महीने बढ़ाई

Edited By Updated: 28 Mar, 2023 03:28 PM

sebi extends nomination deadline for demat account by 6 months

नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले ही बाजार नियामक SEBI की तरफ से निवेशकों के लिए राहत की खबर है। SEBI ने डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन की समयसीमा को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। SEBI की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, डीमैट खातों का नॉमिन

नई दिल्लीः नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले ही बाजार नियामक SEBI की तरफ से निवेशकों के लिए राहत की खबर है। SEBI ने डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन की समयसीमा को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। SEBI की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, डीमैट खातों का नॉमिनेशन अब 30 सितंबर 2023 तक कराया जा सकेगा। पहले यह समयसीमा 31 मार्च 2023 थी।

जल्द करें नॉमिनेशन नहीं तो ट्रेडिंग और डेबिट के लिए बंद हो जाएगा डीमैट अकाउंट

बाजार नियामक SEBI ने कहा कि यह निर्णय हितधारकों से प्राप्त रिप्रजेंटेशन और उन ट्रेडिंग और डीमैट खातों के आकलन के आधार पर लिया गया है जिनमें नॉमिनेशन को अपडेट नहीं किया गया है। इसके साथ ही SEBI ने कहा कि जिन खातों में नॉमिनेशन पर कोई अपडेट नहीं है, उन्हें 30 सितंबर के बाद ट्रेडिंग और डेबिट के लिए बंद कर दिया जाएगा। निवेशकों के पास नॉमिनेशन से बाहर निकलने का विकल्प भी है।

स्टॉक ब्रोकरों को ई-मेल और मैसेज के माध्यम से पाक्षिक आधार पर नॉमिनेशन को अपडेट करने के लिए अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजने के लिए कहा गया है।

फॉलो करें ये स्टेप और ऑनलाइन कराएं नॉमिनेशन

डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन के लिए आपको सबसे पहले अपने डीमैट अकांउट में लॉग-इन करना है।
इसके बाद जो वेबपेज खुलेगा, उसमें आपको ‘My nominees’ सेक्‍शन में जाना है।
इसके बाद आप ‘Add nominees’ या ‘opt-out’ का विकल्प चुन सकते हैं।
अब नॉमिनी की डीटेल भरें और ID-Proof अपलोड करें।
इसके बाद आपको ‘प्रतिशत’ में नॉमिनी का हिस्सा दर्ज करना है।
लास्ट स्टेप में आपको डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करना है।

ध्यान रहें कि यह सारी प्रक्रिया आधार ओटीपी के माध्यम से पूरी होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 24-48 घंटों के अंदर यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!