दुनिया के सबसे ताकतवर बैंकर की होश उड़ाने वाली चेतावनी, अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट...

Edited By Updated: 20 May, 2025 11:06 AM

shocking warning from the world s most powerful banker

दुनिया के सबसे प्रभावशाली बैंकरों में से एक और जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमोन ने अमेरिका की मौजूदा टैरिफ नीति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक रणनीति से अमेरिका की आर्थिक स्थिरता खतरे...

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे प्रभावशाली बैंकरों में से एक और जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमोन ने अमेरिका की मौजूदा टैरिफ नीति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक रणनीति से अमेरिका की आर्थिक स्थिरता खतरे में पड़ सकती है।

डिमोन ने जेपी मॉर्गन की वार्षिक निवेशक बैठक में कहा कि भले ही फिलहाल बाजार में तेजी नजर आ रही हो लेकिन उसके पीछे एक गहरा और नजरअंदाज किया गया खतरा छिपा है। उन्होंने कहा कि टैरिफ की वजह से आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट हो सकती है।

डिमोन ने कहा, "अमेरिका की प्रति व्यक्ति GDP 85,000 डॉलर है, जबकि चीन की मात्र 15,000 डॉलर, लेकिन यह जरूरी है कि हम जिम्मेदार व्यापार नीति अपनाएं।" उन्होंने ट्रंप की टैरिफ नीति को "चरम और खतरनाक" करार दिया और कहा कि इससे बढ़ती महंगाई, व्यापार में अनिश्चितता और एसेट्स की कृत्रिम वैल्यू अमेरिका की नींव को कमजोर कर सकती हैं।

मंदी आई तो संभाल नहीं पाएगा केंद्रीय बैंक

उन्होंने आगाह किया कि यदि टैरिफ नीति से आर्थिक मंदी आती है, तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व जैसे केंद्रीय बैंक भी शायद उसे नियंत्रित नहीं कर पाएंगे। डिमोन ने यह भी जोड़ा, "केंद्रीय बैंक सिर्फ ब्याज दर तय करते हैं लेकिन वे सर्वशक्तिमान नहीं हैं।"

कॉरपोरेट कर्ज संकट की संभावना

डिमोन ने कंपनियों के बढ़ते कर्ज को 'खराब जोखिम' बताया और कहा कि अमेरिका में जल्द ही एक क्रेडिट क्रंच (ऋण संकट) पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो कंपनियां सालों से सस्ते कर्ज पर निर्भर थीं, वे अब मुश्किल में हैं।

Walmart और GM भी चिंतित

डिमोन की चेतावनी ऐसे वक्त आई है जब Walmart, General Motors, JetBlue और Volvo जैसी दिग्गज कंपनियां टैरिफ के बढ़ते प्रभाव को लेकर पहले ही लागत में वृद्धि और अनिश्चितता की बात कर चुकी हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!