चांदी ने दो दिन में लगाई 9,500 रुपए की छलांग, जानें अब कितनी है कीमत?

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 11:41 AM

silver jumped by rs 9 500 in two days know what price now

दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने सोमवार को नया इतिहास रच दिया। इसकी कीमतें 5,000 रुपए की जबरदस्त छलांग के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जो अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले शनिवार को भी चांदी में 4,500 रुपए की तेजी दर्ज...

बिजनेस डेस्कः दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने सोमवार को नया इतिहास रच दिया। इसकी कीमतें 5,000 रुपए की जबरदस्त छलांग के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जो अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले शनिवार को भी चांदी में 4,500 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी। इस तरह दो दिन में चांदी में 9,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह सोने की कीमतों में भी मजबूती देखी गई। 99.9% शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 99,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को चांदी की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है। आज चांदी गिरकर 1,12,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। 

क्यों बढ़ी चांदी-गोल्ड की कीमतें?

इस तेजी के पीछे डॉलर की कमजोरी, अमेरिका की टैरिफ चेतावनी और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव जैसे कारक ज़िम्मेदार माने जा रहे हैं। निवेशक अस्थिर माहौल में सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे चांदी और सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है।

निवेशकों का रुझान बदल रहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, "चांदी में तेजी निवेशकों की सोने के विकल्पों में दिलचस्पी बढ़ने का संकेत है। घरेलू बाजार में चांदी अब निवेश के लिहाज से नई ऊंचाई पर है।"

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका द्वारा नए टैरिफ की धमकियों और डॉलर में कमजोरी से सोना सुरक्षित निवेश विकल्प बन गया है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल के प्रणव मेर ने बताया कि रूस-यूक्रेन संकट, ETF निवेश और केंद्रीय बैंकों की मांग से भी सोने में तेजी बनी हुई है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!