Silver Cross 1 lakh: MCX पर चांदी ने लगाई दौड़, भाव पहुंचा 1,05,000 के पार, 12 साल के हाई पर पहुंची

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2025 06:15 PM

silver reached an all time high gold also made a big jump

सोने-चांदी की कीमतों में आज (5 जून) तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने दौड़ लगा दी, कीमतों में पहली बार 3470 रुपए (3.42%) उछल कर 1,05,213 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में आज (5 जून) तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने दौड़ लगा दी और इसकी कीमत पहली बार 3470 रुपए (3.42%) उछल कर 1,05,213 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वहीं MCX पर गोल्ड ने भी दौड़ लगाई है। सोने की कीमत 99,214 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गई हैं हालांकि खबर लिखे जाने के समय इसमें थोड़ी राहत आई और सोना 98,990 रुपए पर पहुंच गया।

वैश्विर बाजार का हाल

कॉमैक्स पर चांदी पहली बार 35.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची। यह चांदी का 12 साल में सबसे ऊंचा लेवल है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि चांदी में आई यह रैली कमजोर अमेरिकी इकोनॉमिक इंडिकेटर्स, बढ़ता जियो-पॉलिटिकल टेंशन, कमजोर डॉलर और जबरदस्त इंडस्ट्रियल डिमांड है।  

चांदी की कीमतों में तेजी के कारण

  • कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े – जैसे प्राइवेट जॉब ग्रोथ का धीमा पड़ना और सर्विस सेक्टर में गिरावट।
  • US डॉलर में नरमी – डॉलर इंडेक्स छह हफ्तों के निचले स्तर के पास है, जिससे सिल्वर की मांग बढ़ी।
  • भू-राजनीतिक तनाव – अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और रूस-यूक्रेन टकराव ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई।
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सोलर सेक्टर से इंडस्ट्रियल डिमांड – चांदी इन सेक्टर्स की प्रमुख इनपुट मेटल है।
     

चांदी की कीमतें ₹1.30 लाख तक पहुंचने की संभावना

हालांकि, आगे का रास्ता पूरी तरह आसान नहीं होगा। वैश्विक मौद्रिक नीति को लेकर जारी अनिश्चितता, अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में उतार-चढ़ाव और बदलती महंगाई की स्थिति के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।

केडिया का अनुमान हैं कि चांदी इस साल ₹1,30,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की मजबूत स्थिति में जरूर है लेकिन व्यापक आर्थिक बदलावों के बीच दामों में करेक्शन भी आ सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!