Gold-Silver Rate in Delhi: सर्राफा बाजार में 6,500 रुपए उछली चांदी, सोना भी चमका

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 10:38 AM

silver rises by nearly three percent to 2 5 lakh per kilogram

वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ताजा मांग से शुक्रवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 6,500 रुपए बढ़कर 2,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि सोना बढ़कर 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। अखिल भारतीय...

बिजनेस डेस्कः वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ताजा मांग से शुक्रवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 6,500 रुपए बढ़कर 2,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि सोना बढ़कर 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले सत्र में, कारोबारियों की मुनाफावसूली के कारण चांदी 12,500 रुपए यानी करीब पांच प्रतिशत घटकर 2,43,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई थी। बुधवार को यह 2,56,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। 

सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,200 रुपए बढ़कर 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गई, जबकि पिछली बार यह 1,40,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने में बढ़त आई जिसकी वजह नई सुरक्षित निवेश के लिए मांग और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की ओर सकारात्मक पूंजी प्रवाह होना था।'' 

उन्होंने बताया कि बाजार ईरान के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों पर गौर कर रहा है, जबकि कारोबारियों ने भी शुल्क लगाने के फैसलों पर अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले खास घटनाओं के जोखिमों और अनुमानित उतार-चढ़ाव से बचने के लिए खुद को तैयार किया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में चांदी 76.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 4.32 डॉलर यानी 5.53 प्रतिशत घटकर 73.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!