Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jan, 2026 06:14 PM

घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते सोमवार को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत ₹10,000 की तेज उछाल के साथ पहली बार ₹3 लाख प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। सोना 1,900 रुपए उछलकर 1.48...
बिजनेस डेस्कः घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते सोमवार को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत ₹10,000 की तेज उछाल के साथ पहली बार ₹3 लाख प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। सोना 1,900 रुपए उछलकर 1.48 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, चांदी ₹3,02,600 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जबकि पिछले सत्र में इसका बंद भाव ₹2,92,600 प्रति किलोग्राम रहा था।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹1,900 की बढ़त के साथ ₹1,48,100 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले शुक्रवार को सोना ₹1,46,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
विशेषज्ञों ने कहा कि कीमती धातुओं की मांग में निरंतर वृद्धि और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे सोना और चांदी दोनों के दामों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।