Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Dec, 2025 12:18 PM

सोमवार को शेयर बाजार ने नए महीने की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8% से अधिक वृद्धि के आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंकों की बढ़त के साथ...
बिजनेस डेस्कः सोमवार को शेयर बाजार ने नए महीने की जबरदस्त शुरुआत की। दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8% से अधिक वृद्धि के आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 452 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 26,325 अंक के नए उच्चतम स्तर पर खुला। इस तेजी से निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ।
कौन से शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में बीईएल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एसबीआई, टाटा स्टील और एचसीएल टेक सबसे अधिक लाभ में रहे, हर शेयर में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और टाइटन में मामूली गिरावट रही। स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयर क्रमशः 0.6% और 0.4% की तेजी के साथ खुले।
विशेषज्ञों का मानना है कि जीडीपी के आंकड़ों ने घरेलू मांग और निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया, जिससे बाजार की स्थिति और मजबूत हुई है।
यह भी पढ़ें: Investors alert! शेयर बाजार निवेशकों के लिए जरूरी खबर, BSE ने 31 कंपनियों के शेयरों पर बदला प्राइस बैंड
विदेशी बाजारों का रुख
अमेरिकी शेयर बाजारों में थैंक्सगिविंग के बाद छोटे कारोबारी सत्र में तेजी रही। डॉव जोन्स 0.61%, एसएंडपी 500 0.54% और नैस्डैक 0.65% बढ़कर बंद हुए। एशियाई बाजार स्थिर खुले, जबकि जापान का निक्केई 1.3% गिर गया।
सोने-चांदी और कच्चे तेल पर प्रभाव
सोने की कीमतों में सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई और हाजिर सोना 4,221.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूई। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की तेजी दर्ज की गई, बेंट क्रूड 62.99 डॉलर और WTI 59.12 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
यह भी पढ़ें: Sensex/Nifty today: महीने की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स–निफ्टी ने बनाया नया रेकॉर्ड
विदेशी निवेशकों और रुपया
28 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3,795 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,148 करोड़ रुपए खरीदे। डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट खुला, लेकिन तेल की कीमतों और FII बिकवाली के दबाव से गिरावट का खतरा बना हुआ है।