Why Share Market Crash Today: दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, इन 4 कारणों ने शेयर बाजार का बिगाड़ा मूड

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 03:33 PM

two days of gains were halted four major reasons emerging

भारतीय शेयर बाजारों (indian share market) में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों और बढ़ती अनिश्चितताओं के चलते फिसल गया। शुरुआती कारोबार से ही बिकवाली हावी रही। यह गिरावट...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों (indian share market) में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों और बढ़ती अनिश्चितताओं के चलते फिसल गया। शुरुआती कारोबार से ही बिकवाली हावी रही। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब सिर्फ एक दिन पहले बाजार ने अपने एक साल का उच्चतम स्तर छुआ था।

सेंसेक्स 400.76 अंक (0.47%) टूटकर 85,231.92 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 124.00 अंक (0.47%) गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ। निफ्टी के टॉप लूजर्स में हिंडाल्को, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट शामिल रहे, जिनमें सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: वैश्विक झटकों से भारतीय बाजार बुरी तरह धड़ाम, निवेशकों के डूबे ₹3.5 लाख करोड़ 

शेयर बाजार क्यों टूटा? 

1. विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेत

एशियाई बाजारों में भारी गिरावट रही। कोरिया का कोस्पी 3% से ज्यादा टूटा, जापान का निक्केई 2% गिरा, जबकि शंघाई और हांगकांग बाजार भी नीचे रहे।
अमेरिकी बाजारों में भी मंदी दिखी—नैस्डेक 2.15%, S&P 500 1.56% और डॉव 0.84% गिरा।
डॉलर की मजबूती और येन की कमजोरी ने भी ग्लोबल सेंटीमेंट को कमजोर किया।

2. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद धुंधली

अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों ने फेड की संभावित रेट-कट की उम्मीदों को कमजोर कर दिया।
फेड गवर्नर लीजा कुक ने भी रेट-कट का कोई संकेत नहीं दिया, बल्कि प्राइवेट क्रेडिट और हेज फंड रिस्क पर बात की। इससे उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट्स) में निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा।

यह भी पढ़ें: जल्द बैंक अकाउंट डिटेल नहीं दी...तो सस्पेंड हो जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, Taxpayers पर होगा असर 

3. आईटी शेयरों में भारी बिकवाली

अमेरिकी टेक शेयरों की जबरदस्त गिरावट का असर भारतीय आईटी कंपनियों पर भी पड़ा।
NVIDIA के अच्छे नतीजों के बावजूद अमेरिकी टेक सेक्टर में भारी सेलिंग हुई, जिससे घरेलू आईटी शेयर भी दबाव में आ गए।

4. इंडिया VIX में तेजी, बढ़ी बाजार की घबराहट

इंडिया VIX, जो बाजार की अनिश्चितता का सूचक है- आज 13% उछलकर 13.68 पर पहुंच गया।
VIX का तेजी से बढ़ना बताता है कि निवेशकों को आने वाले दिनों में बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की आशंका है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!