Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Dec, 2025 11:26 AM

नए महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ उड़ान भरी। दूसरी तिमाही में 8.2% की मजबूत GDP ग्रोथ के ताजा आंकड़ों ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। सेंसेक्स 360 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर खुला, जबकि निफ्टी 120 अंकों की छलांग...
बिजनेस डेस्कः नए महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ उड़ान भरी। दूसरी तिमाही में 8.2% की मजबूत GDP ग्रोथ के ताजा आंकड़ों ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। सेंसेक्स 360 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर खुला, जबकि निफ्टी 120 अंकों की छलांग लगाकर 26,326 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 60,114 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया।
इससे पहले 27 नवंबर को सेंसेक्स 86,055.86 और निफ्टी 26,310.45 के स्तर तक गया था लेकिन आज शुरुआती कारोबार में ही दोनों इंडेक्स ने नए उच्चतम स्तर को छू लिया।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में BEL, Tata Motors PV, SBI, Tata Steel और HCL Tech शामिल रहे—सभी में 1% से अधिक की तेजी दिखी। वहीं बजाज फाइनेंस, ITC और टाइटन पर दबाव देखा गया और इनमें गिरावट आई।

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी. के. विजयकुमार के मुताबिक, “Q2 की 8.2% GDP ग्रोथ ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बावजूद यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। आने वाले वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ 7.2% के आसपास रहने की उम्मीद है।”

अमेरिकी बाजार से मजबूत संकेत
थैंक्सगिविंग के बाद अमेरिका के छोटे कारोबारी सत्र में भी बाजार चढ़े रहे। रिटेल सेक्टर की मजबूती और टेक शेयरों की रिकवरी ने सेंटीमेंट को सपोर्ट किया, जबकि दिसंबर में फेड की दर कटौती की उम्मीदों ने बढ़त को और मजबूती दी।
- डाउ जोंस 0.61% चढ़कर 47,716.42
- S&P 500 0.54% बढ़कर 6,849.09
- नैस्डैक 0.65% उछलकर 23,365.69 पर बंद हुआ