Sensex/Nifty today: महीने की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स–निफ्टी ने बनाया नया रेकॉर्ड

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 11:26 AM

the month started with a bang share market set a new record

नए महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ उड़ान भरी। दूसरी तिमाही में 8.2% की मजबूत GDP ग्रोथ के ताजा आंकड़ों ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। सेंसेक्स 360 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर खुला, जबकि निफ्टी 120 अंकों की छलांग...

बिजनेस डेस्कः नए महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ उड़ान भरी। दूसरी तिमाही में 8.2% की मजबूत GDP ग्रोथ के ताजा आंकड़ों ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। सेंसेक्स 360 अंकों की बढ़त के साथ 86,159 पर खुला, जबकि निफ्टी 120 अंकों की छलांग लगाकर 26,326 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 60,114 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया।

इससे पहले 27 नवंबर को सेंसेक्स 86,055.86 और निफ्टी 26,310.45 के स्तर तक गया था लेकिन आज शुरुआती कारोबार में ही दोनों इंडेक्स ने नए उच्चतम स्तर को छू लिया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में BEL, Tata Motors PV, SBI, Tata Steel और HCL Tech शामिल रहे—सभी में 1% से अधिक की तेजी दिखी। वहीं बजाज फाइनेंस, ITC और टाइटन पर दबाव देखा गया और इनमें गिरावट आई।

PunjabKesari

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी. के. विजयकुमार के मुताबिक, “Q2 की 8.2% GDP ग्रोथ ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बावजूद यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। आने वाले वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ 7.2% के आसपास रहने की उम्मीद है।”

PunjabKesari

अमेरिकी बाजार से मजबूत संकेत

थैंक्सगिविंग के बाद अमेरिका के छोटे कारोबारी सत्र में भी बाजार चढ़े रहे। रिटेल सेक्टर की मजबूती और टेक शेयरों की रिकवरी ने सेंटीमेंट को सपोर्ट किया, जबकि दिसंबर में फेड की दर कटौती की उम्मीदों ने बढ़त को और मजबूती दी।

  • डाउ जोंस 0.61% चढ़कर 47,716.42
  • S&P 500 0.54% बढ़कर 6,849.09
  • नैस्डैक 0.65% उछलकर 23,365.69 पर बंद हुआ
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!