Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Nov, 2025 12:51 PM

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को मजबूती के साथ खुले। आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते शुरूआती कारोबार में बाजार में बढ़त देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स...
मुंबईः वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को मजबूती के साथ खुले। आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते शुरूआती कारोबार में बाजार में बढ़त देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली गिरावट के साथ 83,198 अंक पर खुला। पर खुलते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स 504 अंक की बढ़त के साथ 83,721 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 25,503 पर खुला। खबर लिख जाने के समय निफ्टी 153 अंक बढ़कर 25,645.50 पर ट्रेड कर रहा था।
Global Markets
एशियाई बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले। पिछले सप्ताह एआई (Artificial Intelligence) स्टॉक्स के उच्च मूल्यांकन को लेकर आई गिरावट के बाद निवेशकों ने राहत की सांस ली। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9% बढ़ा, दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.5% ऊपर गया और हांगकांग का हांग सेंग 0.33% बढ़ा। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.13% की बढ़त हुई, डॉव जोन्स 0.16% ऊपर बंद हुआ, जबकि टेक-भारी नैस्डैक 0.21% नीचे रहा।