Silver demand in India: दुनियाभर में खत्म हो रहे चांदी के स्टॉक, भारत में तेज डिमांड से हिला ग्लोबल मार्कीट

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 06:04 PM

strong demand silver in india shakes global market

दुनियाभर में चांदी के बाजार गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि चांदी को लेकर मची इस उथल-पुथल के लिए अमरीका या लंदन नहीं, बल्कि भारत जिम्मेदार है। धनतेरस के मौके पर भारत में चांदी की ताबड़तोड़ खरीदारी ने दुनिया भर में चांदी बाजारों...

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर में चांदी के बाजार गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि चांदी को लेकर मची इस उथल-पुथल के लिए अमरीका या लंदन नहीं, बल्कि भारत जिम्मेदार है। धनतेरस के मौके पर भारत में चांदी की ताबड़तोड़ खरीदारी ने दुनिया भर में चांदी बाजारों को हिलाकर रख दिया। एमएमटीसी-पैम्प इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडिंग हैड विपिन रैना का मानना है कि इस साल धनतेरस पर चांदी की जबरदस्त डिमांड देखी गई। 

आलम यह है कि चांदी का स्टॉक ही खत्म हो गया। चांदी और चांदी के सिक्कों का कारोबार करने वाले ज्यादातर लोगों के पास स्टॉक खत्म हो गया। हद तो तब हो गई जब भारत में रिकॉर्ड तोड़ चांदी की खरीद ने न केवल घरेलू बाजार खाली कर दिए, बल्कि लंदन जैसे ट्रेडिंग हब पर भी इसका असर देखने को मिला।

रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी का पड़ा असर

भारत में लोग धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी की खरीद को शुभ मानते हैं। हालांकि, इस बार इसकी रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी हुई। इस पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स और मार्कीट एक्सपर्ट्स की दी गई सलाह का भी असर पड़ा। पेशे से इंवैस्टमैंट बैंकर और कंटैंट क्रिएटर सार्थक आहूजा ने अपने एक वीडियो में बताया था कि सोने के मुकाबले चांदी का रेश्यो 100:1 है, इसलिए अब बारी चांदी की है। उनका यह वीडियो खूब वायरल भी हुआ था।

आपको जानकर हैरानी होगी भारत में चांदी की तेज डिमांड और चीन में छुट्टियों के बीच डीलरों ने लंदन का रुख किया, लेकिन वहां भी चांदी के वॉल्ट खाली मिले, जबकि इसमें करीब 36 अरब डॉलर की चांदी रखी होती है। हालात इतने बिगड़ गए कि ओवरनाइट सिल्वर लोन पी इंटरस्ट सालाना 200 प्रतिशत तक पहुंच गया। कई बड़े बैंक चांदी का भाव बताने से कतराने लगे। भारत के लिए चांदी के सबसे बड़े सप्लायर जे.पी. मॉर्गन चैस ने भी बता दिया कि अब अक्तूबर में नई डिलीवरी मुमकिन नहीं है। अब नवंबर तक का ही इंतजार करना होगा।

क्रैश हुआ चांदी का भाव

चांदी की कमी का यह असर निवेश फंड पर भी पड़ा। एस.बी.आई. म्यूचुअल फंड, कोटक एसैट मैनेजमैंट और यूटीआईएएमसी ने सिल्वर फंड्स में नए सब्सक्रिप्शन पर रोक लगा दी। इन्हीं सबके बीच चांदी की कीमत 54 डॉलर प्रति औंस के अपने ऑल टाइम हाई लैवल पर पहुंच गई। हालांकि, इस तेजी के बाद आज चांदी में भारी गिरावट देखी गई, जो अपने हालिया ऑल टाइम हाई लैवल 54 डॉलर प्रति औंस से 6 प्रतिशत से ज्यादा गिर गई। बीते छह महीनों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। न्यूयॉर्क में हाजिर भाव 4.4 प्रतिशत गिरकर 51.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि सोने में भी 1.9 फीसदी की गिरावट आई है। प्लैटिनम और पैलेडियम में भी गिरावट दर्ज की गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!