Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jun, 2025 01:30 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छोटे उधारकर्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से गोल्ड लोन नियमों में अहम बदलाव किया है। अब ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब सोने के बदले आपको पहले...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छोटे उधारकर्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से गोल्ड लोन नियमों में अहम बदलाव किया है। अब ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब सोने के बदले आपको पहले से ज्यादा लोन मिल सकेगा और कागजी प्रक्रिया भी आसान हो गई है।
क्या है नया नियम?
₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर अब क्रेडिट एप्रेज़ल की जरूरत नहीं होगी यानी आपकी इनकम या क्रेडिट स्कोर की गहराई से जांच नहीं की जाएगी।
LTV बढ़ाकर 85% कर दिया गया है यानी अगर आपके पास ₹1 लाख का सोना है, तो अब आपको ₹85,000 तक का लोन मिल सकता है, जबकि पहले केवल ₹75,000 ही मिलता था।
किन्हें मिलेगा सीधा फायदा?
छोटे व्यापारी, किसान, गृहिणियां और वे लोग जिन्हें तत्काल नकदी की जरूरत है– उनके लिए यह फैसला वरदान साबित हो सकता है। कम दस्तावेजों में लोन की मंजूरी से लोन लेना और भी आसान हो जाएगा।
क्या होगा असर?
RBI का यह फैसला ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में छोटे कर्ज की लिक्विडिटी बढ़ाने में मदद करेगा। इससे छोटे व्यवसायों को सहारा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।