Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jan, 2023 01:40 PM

केंद्रीय बजट पेश होने में अब सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं। सभी सेक्टर के लोगों को बजट से तमाम उम्मीदें हैं। वहीं, बजट में सरकार आवास योजना के बारे में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण को इस सभी भारी भरकम...
बिजनेस डेस्कः केंद्रीय बजट पेश होने में अब सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं। सभी सेक्टर के लोगों को बजट से तमाम उम्मीदें हैं। वहीं, बजट में सरकार आवास योजना के बारे में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण को इस सभी भारी भरकम बजट आवंटन हो सकता है।
योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, सरकार दोनों आवास योजना में भारी भरकम आवटंन कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 2024 तक ग्रामीण इलाकों में करीब 84 लाख घरों का लक्ष्य रखेगी। इसके लिए 40 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट रखा जा सकता है। इस संदर्भ में सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना को बजट में बड़ा बूस्ट मिल सकता है। इससे पिछले साल बजट में सरकार की ओर से 48 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था।
क्या है पीएम आवास योजना (PMAY)
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून, 2015 को शुरू की गई थी। यह भारत सरकार की एक योजना है जिसका लक्ष्य हर गरीब को कम कीमत पर घर उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार का साल 2024 तक देश के सभी गरीबों को पक्का मकान देने का लक्ष्य है।