Upper Circuit Stock: गिरते बाजार में 5% उछला यह Penny Stock, लगा अपर सर्किट

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 01:12 PM

this penny stock jumped 5 in the falling market hit an upper circuit

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं पेनी स्टॉक Spright Agro Limited लगातार निवेशकों का ध्यान खींच रहा है। कंपनी का शेयर आज फिर 5% की बढ़त के साथ ₹2.44 के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं पेनी स्टॉक Spright Agro Limited लगातार निवेशकों का ध्यान खींच रहा है। कंपनी का शेयर आज फिर 5% की बढ़त के साथ ₹2.44 के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

गिरावट के बीच शेयर क्यों दौड़ रहा है?

Spright Agro ने हाल ही में Q1FY26 के मजबूत नतीजे पेश किए हैं, जिसने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है। कंपनी की नेट इनकम ₹3.13 करोड़ से बढ़कर ₹62.16 करोड़ हो गई यानी करीब 19 गुना की छलांग। वहीं, मुनाफा 6.25 करोड़ से बढ़कर 9.15 करोड़ रुपए हुआ, जो साल-दर-साल 46.63% की वृद्धि दर्शाता है।

कंपनी का परिचय

गुजरात स्थित Spright Agro Limited, पहले Tine Agro Limited के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी, औषधीय पौधों की खेती और कृषि उत्पादों के आयात-निर्यात के क्षेत्र में काम करती है। इसकी स्थापना 1994 में हुई थी।

मैनेजमेंट का भरोसा

कंपनी के अनुसार, इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय उनकी रणनीतिक योजनाओं और कार्यान्वयन को जाता है। प्रबंधन का कहना है कि वे भविष्य में भी नए इनोवेशन और तकनीकों के सहारे विकास की गति को बनाए रखेंगे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!