Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2025 01:12 PM

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं पेनी स्टॉक Spright Agro Limited लगातार निवेशकों का ध्यान खींच रहा है। कंपनी का शेयर आज फिर 5% की बढ़त के साथ ₹2.44 के अपर सर्किट पर पहुंच गया।
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं पेनी स्टॉक Spright Agro Limited लगातार निवेशकों का ध्यान खींच रहा है। कंपनी का शेयर आज फिर 5% की बढ़त के साथ ₹2.44 के अपर सर्किट पर पहुंच गया।
गिरावट के बीच शेयर क्यों दौड़ रहा है?
Spright Agro ने हाल ही में Q1FY26 के मजबूत नतीजे पेश किए हैं, जिसने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है। कंपनी की नेट इनकम ₹3.13 करोड़ से बढ़कर ₹62.16 करोड़ हो गई यानी करीब 19 गुना की छलांग। वहीं, मुनाफा 6.25 करोड़ से बढ़कर 9.15 करोड़ रुपए हुआ, जो साल-दर-साल 46.63% की वृद्धि दर्शाता है।
कंपनी का परिचय
गुजरात स्थित Spright Agro Limited, पहले Tine Agro Limited के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी, औषधीय पौधों की खेती और कृषि उत्पादों के आयात-निर्यात के क्षेत्र में काम करती है। इसकी स्थापना 1994 में हुई थी।
मैनेजमेंट का भरोसा
कंपनी के अनुसार, इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय उनकी रणनीतिक योजनाओं और कार्यान्वयन को जाता है। प्रबंधन का कहना है कि वे भविष्य में भी नए इनोवेशन और तकनीकों के सहारे विकास की गति को बनाए रखेंगे।