Toyota का बड़ा प्लान, महाराष्ट्र में 20000 करोड़ के निवेश से लगाएगी नया प्लांट

Edited By Updated: 31 Jul, 2024 06:17 PM

toyota s big plan will set up a new plant in maharashtra with an

वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बुधवार को कहा की वह महाराष्ट्र में लगभग 20,000 करोड़ रुपए के निवेश से एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Manufacturing Plant) शुरू करेगी। नए प्लांट के शुरू होने के बाद से कंपनी की गाड़ियों पर वेटिंग कम हो...

बिजनेस डेस्कः वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बुधवार को कहा की वह महाराष्ट्र में लगभग 20,000 करोड़ रुपए के निवेश से एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Manufacturing Plant) शुरू करेगी। नए प्लांट के शुरू होने के बाद से कंपनी की गाड़ियों पर वेटिंग कम हो सकती है। TKM ने एक बयान में बताया कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

PunjabKesari

पहले से 2 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट मौजूद

TKM की पहले से ही बेंगलुरु के पास बिडदी में दो विनिर्माण इकाइयां मौजूद हैं जिनकी स्थापित उत्पादन क्षमता 3.42 लाख वाहन की है। कर्नाटक में टोयोटा ने अपनी समूह कंपनियों को मिलाकर 16,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है और इससे करीब 86,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में संयंत्र के लिए 20,000 करोड़ रुपए के निवेश की जानकारी दी। 

PunjabKesari

महाराष्ट्र में पैदा होंगी नौकरियां

टीकेएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मसाकाजू योशिमुरा ने कहा, ‘‘इस MoU के साथ हम भारत में वृद्धि के अगले चरण में कदम रख रहे हैं। इससे हम स्थानीय और वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण वाहनों के साथ जीवन को समृद्ध बनाने में योगदान दे सकेंगे।'' कई वर्षों में किए जाने वाले इस निवेश से स्थानीय इलाके में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इससे स्थानीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

कर्नाटक में शुरू किया प्लांट

बीते साल कंपनी ने कर्नाटक में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट खोलने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने 3300 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। इस प्लांट के जरिए 1 लाख यूनिट्स सालाना बनाने की क्षमता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!