UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, अगस्त में ₹20 अरब से अधिक का हुआ Transactions

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 05:55 PM

upi sets a new record transactions worth more than 20 billion in august

अगस्त 2025 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने 20.01 अरब ट्रांजैक्शन हुए। जुलाई के 19.47 अरब लेनदेन की तुलना में यह 3% ज्यादा है। हालांकि, कुल...

बिजनेस डेस्कः अगस्त 2025 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने 20.01 अरब ट्रांजैक्शन हुए। जुलाई के 19.47 अरब लेनदेन की तुलना में यह 3% ज्यादा है। हालांकि, कुल वैल्यू मामूली घटी और 24.85 लाख करोड़ रुपए रही, जो जुलाई के 25.08 लाख करोड़ रुपए से 1% कम है।

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत और डिजिटल पेमेंट्स की बढ़ती लोकप्रियता ने इस उछाल को बढ़ावा दिया। अगस्त में औसतन रोजाना 645 मिलियन ट्रांजैक्शन दर्ज हुए, जबकि जुलाई में यह संख्या 628 मिलियन थी।

IMPS में गिरावट

इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) का प्रदर्शन अगस्त में कमजोर रहा। लेनदेन की वैल्यू 6% घटकर 5.98 लाख करोड़ रुपए रह गई। ट्रांजैक्शन की संख्या भी 488 मिलियन से घटकर 477 मिलियन हो गई।

Fastag में रफ्तार 

Fastag ट्रांजैक्शन में अगस्त में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई। कुल 382 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए, जो जुलाई से 3% ज्यादा हैं। वैल्यू भी 6% बढ़कर 7,053 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

AEPS का धमाका

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) ने अगस्त में मजबूत प्रदर्शन किया। ट्रांजैक्शन 24% बढ़कर 128.17 मिलियन हो गए और वैल्यू में भी 22% की छलांग लगी, जो 32,329 करोड़ रुपए रही।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!