Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Oct, 2025 10:01 AM

दिवाली के त्योहारों की रौनक के बीच आज शेयर बाजारों में सन्नाटा रहेगा। बलिप्रतिपदा के अवसर पर बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इससे पहले सोमवार, 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के मौके पर निवेशकों ने एक घंटे के विशेष...
बिजनेस डेस्कः दिवाली के त्योहारों की रौनक के बीच आज शेयर बाजारों में सन्नाटा रहेगा। बलिप्रतिपदा के अवसर पर बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इससे पहले सोमवार, 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के मौके पर निवेशकों ने एक घंटे के विशेष मुहूर्त सत्र में उत्साहपूर्वक कारोबार किया था, जिससे नए संवत वर्ष 2082 की शुभ शुरुआत हुई।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक (0.07%) की बढ़त के साथ 84,426.34 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 25.45 अंक (0.10%) चढ़कर 25,868.60 अंक पर बंद हुआ। एक घंटे चले इस विशेष सत्र में सेंसेक्स ने 84,665.44 का ऊपरी और 84,286.40 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी समूह की 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 24 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि एक शेयर अपरिवर्तित रहा।
बीएसई और एनएसई में यह विशेष ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक आयोजित हुआ, जो परंपरागत रूप से नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है और निवेशक इस मौके पर नया बहीखाता खोलते हैं।
आने वाली छुट्टियां
अक्टूबर के बाद नवंबर में 5 नवंबर को प्रकाश गुरपुरब (श्री गुरु नानक देव जयंती) और दिसंबर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन बाजार में अवकाश रहेगा।