वर्ल्ड बैंक का भरोसा बरकरार! भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 04:17 PM

world bank remains confident india s gdp growth forecast raised to 6 5

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को जारी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा जताया है। संस्थान ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए देश की GDP वृद्धि दर का अनुमान पहले के 6.3% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2026–27...

बिजनेस डेस्कः वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को जारी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा जताया है। संस्थान ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए देश की GDP वृद्धि दर का अनुमान पहले के 6.3% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2026–27 (FY27) के लिए अनुमान 6.5% से घटाकर 6.3% कर दिया गया है।

वर्ल्ड बैंक का कहना है कि यह संशोधन अमेरिका की ओर से भारत के निर्यात पर लगाए गए उच्च टैरिफ के कारण किया गया है। इसके बावजूद रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा, जिसका श्रेय मजबूत घरेलू उपभोक्ता मांग और GST सुधारों को जाता है।

GST सुधार से मिलेगी ग्रोथ को रफ्तार

वर्ल्ड बैंक की साउथ एशिया आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स ब्रैकेट्स को सरल बनाने और अनुपालन प्रक्रिया को आसान करने वाले GST सुधारों से आर्थिक गतिविधियों को समर्थन मिलेगा। इससे देश की ग्रोथ को दीर्घकालिक मजबूती मिलने की उम्मीद है।

अमेरिकी टैरिफ का असर दिखेगा FY27 में

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी टैरिफ के चलते FY27 में भारत की GDP वृद्धि दर में हल्की सुस्ती आ सकती है। अमेरिका भारत के करीब तीन-चौथाई निर्यातित माल पर 50% शुल्क लगा चुका है।

दक्षिण एशिया की कुल वृद्धि दर FY25 में 6.6% तक पहुंचने का अनुमान है लेकिन FY26 में यह घटकर 5.8% हो सकती है- जिसका एक बड़ा कारण भारत पर अमेरिकी शुल्क का प्रभाव भी है।

विदेशी बाजारों तक पहुंच बढ़ाने की जरूरत

वर्ल्ड बैंक की साउथ एशिया चीफ इकॉनॉमिस्ट फ्रांज़िस्का ओहनसॉर्गे ने कहा कि भारत अगर विदेशी बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सफल रहता है, तो इससे उसके विकास में और तेजी आ सकती है।

रिपोर्ट में बताया गया कि 2024 में भारत के कुल गूड्स निर्यात का लगभग 20% हिस्सा अमेरिका को गया, जो देश की GDP का करीब 2% है।

ऊर्जा की मांग में भारत बनेगा वैश्विक लीडर

वर्ल्ड बैंक ने यह भी अनुमान लगाया है कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया में ऊर्जा की मांग का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ स्रोत बन जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक भारत ऊर्जा मांग के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा और वैश्विक ऊर्जा जरूरतों का सबसे बड़ा केंद्र बन जाएगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!