दरगाह शरीफ बाकरपुर में करवाया जाएगा 13 कन्याओं का सामुहिक विवाह, नामचीन कलाकार देंगे खूबसूरत प्रस्तुतियां

Edited By Auto Desk,Updated: 26 May, 2023 09:48 AM

mass marriage of 13 girls will be done in dargah sharif bakarpur

यह सामुहिक विवाह 27 मई को करवाया जाएगा। मोहाली स्थित दरगाह शरीफ बाकरपुर एरोसिटी में 14 वें सालाना उर्स मेले में 28 मई को रक्तदान शिविर भी आयोजित करवाया जा रहा है।

चंडीगढ़। कहते है जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा होता है। इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया है दरगाह शरीफ बाकरपुर ने। जहां 13 ऐसी कन्याओं के विवाह करवाए जा रहे है जो बहुत गरीब घर से है या फिर जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है। हर लड़की का एक सपना होता है कि जिस दिन वह दुल्हन बने वह दिन उसका सबसे खूबसूरत हो। दरबार की तरफ से हर लड़की को 22 घरेलू समान ऐसे दिए जा रहे जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आ सकें। यह सामुहिक विवाह 27 मई को करवाया जाएगा। मोहाली स्थित दरगाह शरीफ बाकरपुर एरोसिटी में 14 वें सालाना उर्स मेले में 28 मई को रक्तदान शिविर भी आयोजित करवाया जा रहा है। जिसमें कई अस्पताल अपनी सेवाएं भी प्रदान करेंगे। 29 मई को विशाल मेले के आयोजन में नामचीन कलाकार अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियां देंगे। जिससे माहौल खुशनुमा होगा और जनता इस खूब आनंद उठाएगी। कलाकार अपने भजनों के साथ समां बांधेगे। डेरा की ओर से मेले में आने वाले सभी लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी। आप सभी संगत और भक्तजनों से अनुरोध है कि इस तीन दिवसीय समारोह का हिस्सा बनें और साईं सुरिंदर शाह जी का आशीर्वाद लें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!