पार्टी कर पंचकूला जा रहे बिजनेसमैन की थार लोहे की ग्रील से टकराई , मौत

Edited By Updated: 30 Mar, 2023 06:37 PM

the treatment of the second is going on the third narrowly escaped

नाइट क्लब में पार्टी कर पंचकूला जा रहे तीन बिजनेसमैन की थार गाड़ी कलाग्राम के पास बुधवार देर रात बिजली के पोल से टकराकर लोहे की ग्रील तोड़ दी। थार गाड़ी के दोनों अगले टायर अलग हो गए जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। हादसे में थार सवार दो युवक लहूलुहान...

चंडीगढ़,(सुशील राज): नाइट क्लब में पार्टी कर पंचकूला जा रहे तीन बिजनेसमैन की थार गाड़ी कलाग्राम के पास बुधवार देर रात बिजली के पोल से टकराकर लोहे की ग्रील तोड़ दी। थार गाड़ी के दोनों अगले टायर अलग हो गए जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। हादसे में थार सवार दो युवक लहूलुहान हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को जीएमसीएच 32 में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने पंचकूला निवासी सुमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक मोहाली निवासी मंदीप का उपचार चल रहा है। मौलीजागरां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

मोहाली निवासी थार चालक मंदीप सिंह अपने दोस्त पंचकूला निवासी सुमित और आदित्य के साथ बुधवार रात क्लब में पार्टी करके पंचकूला जा रहे थे। मंदीप ने पंचकूला अपने बिजनेसमैन दोस्त सुमित और आदित्य को होटल में छोडऩा था। जब थार गाड़ी कलाग्राम के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह विभाजित सडक़ पर लगी लोहे की ग्रील तोड़ते हुए काफी दूर जाकर रूकी। हादसे में थार चालक मंदीप और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। पिछली सीट पर बैठे आदित्य बाल बाल बच गया और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलो को अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाकटरों ने सुमित को मृत घोषित किया।

 

 

 

मृतक सुमित परिवार के साथ पंचकूला रहता था लेकिन मूल रूप से वह यूपी स्थित शामली का रहने वाला था। सडक़ हादसे की जानकारी मिलते ही मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर राणा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच कर थार को पुलिस स्टेशन लेकर गए। पुलिस मामले की जांच करने में लगी है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!