Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Oct, 2025 06:43 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपने मन को शांत रखकर और अपने लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ने से लाभ मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है। व्यापारिक फैसलों को सोच-समझ कर ही लें, जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णयों से नुकसान की स्थिति बन सकती है। पुराने रिश्तों में नयी समझ विकसित होगी और आपसी भरोसे में मजबूती आएगी।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के अच्छे काम को देखते हुए उनके अधिकारी उनकी पदोन्नति के बारे में विचार बना सकते हैं। साथ ही किसी नए प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने का मौका भी मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- मंदिर में हलवे का प्रसाद बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की जरुरत है। वहां आज कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिनको पूरा करने में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज नकद धन की कमी महसूस कर सकते हैं।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपकी आय में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। कोई नयी व्यापारिक डील फाइनल होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। धन के मामले में आज का दिन मजबूत रहने वाला है।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आय के नए साधन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आमदनी और खर्च के बीच अच्छा संतुलन बना रहेगा, जिससे आपकी बचत में लाभ मिलेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की शिक्षा के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं को आज परीक्षा से सम्बन्धित कोई महत्वपूर्ण खबर मिलेगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा और शिक्षकों का उन को पूरा साथ मिलेगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपको व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव आप पर बना रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में भी हिचकिचाहट महसूस करेंगे।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज कुछ खर्च सामने आयेंगे जो ज़रूरी नहीं होंगे। बेवजह की चीजों पर पैसा खर्च करने से आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर पड़ सकती है। बेहतर होगा कि आप इस समय अनावश्यक खर्चों से बचें और सोच-समझ कर ही धन व्यय करें।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in