अन्नपूर्णा जयंती 2020: अगर आपके घर में भी यहां पड़ा है चूल्हा तो...

Edited By Jyoti,Updated: 29 Dec, 2020 04:28 PM

annapurna jayanti 2020

सनातन धर्म मे अन्नपूर्णा जयंती का पर्व मनाया जा रहा। इसके बारे में लगभग जानकारी हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से दे चुके हैं। अब आगे हम आपको बताने वाले हैं कि इस वास्तु के अनुसार जातक को आज के दिन अपनी रसोई में क्या बदलाव करने चाहिए।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म मे अन्नपूर्णा जयंती का पर्व मनाया जा रहा। इसके बारे में लगभग जानकारी हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से दे चुके हैं। अब आगे हम आपको बताने वाले हैं कि इस वास्तु के अनुसार जातक को आज के दिन अपनी रसोई में क्या बदलाव करने चाहिए। तो चलिए बिल्कुल भी देर न करते हुए आपको बताते हैं अन्नपूर्णा जयंती के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में-
PunjabKesari, Annapurna jayanti Vastu Tips, Annapurna jayanti Upay, Annapurna jayanti remedies, Annapurna jayanti 2020, annapurna jayanti, Mata annapurna, Lord Shiva , Devi annapurna, annapurna devi puja 2020, annapurna vrat 2020, annapurna puja 2020 december,  annapurna vrat 2020 date and time
धार्मिक शास्त्रों के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है, अन्नपूर्णा जयंती के दिन माता अन्नपूर्णा की पूजा करने से घर के भंडारे कभी नहीं भरते। मगर इसके घर की रसोई का सही होना अति आवश्यक होता है।

वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार अन्नपूर्णा जयंती के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन खासतौर पर घर की गृहणी को बिना नहाए कभी रसोई में नहीं जाना चाहिए। इसके साथ-साथ इस हर किसी को घर का निर्माण करवाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय-कोण) में हो।

बिना नहाए कभी रसोई में नहीं जाना चाहिए, साथ ही साथ खाना बनाने से पहले हमेशा रसोई और गैस चुल्हे को अच्छी तरह से साफ कर  लेना चाहिए तथा सबसे पहले माता को भोग लगाना चाहिए। 
PunjabKesari, Annapurna jayanti Vastu Tips, Annapurna jayanti Upay, Annapurna jayanti remedies, Annapurna jayanti 2020, annapurna jayanti, Mata annapurna, Lord Shiva , Devi annapurna, annapurna devi puja 2020, annapurna vrat 2020, annapurna puja 2020 december,  annapurna vrat 2020 date and time
जब भी रसोई में खाना बनाएं तो जातक का मुख हमेशा दक्षिणा दिशा में होना चाहिए। इसके अलावा रसोई घर में अन्नपूर्णा देवी की तस्वीर ज़रूर लगी होनी चाहिए ताकि खाना बनाने से पहले उन्हें प्रणाम कर सके। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर के अन्न भंडार में कभी कमी नहीं आती। 
 
प्रातः जब खाना बनाएं तो सबसे पहले तीन रोटियों बनाएं, जिसमें से पहली रोटी गाय को, दूसरी रोटी कुत्ते को और तीसरी रोटी कौए को खिलाएं। जिन घरों में रोज़ाना ये तीन रोटियां बनती हैंं, उन पर अन्नपूर्णा माता हमेशा प्रसन्न रहती है। 

वास्तु शास्त्र बताते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में कभी गैस नहीं होनी चाहिए, जिस घर में इस दिशा में गैस या चूल्हा होता है वहां घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है। 
PunjabKesari, Annapurna jayanti Vastu Tips, Annapurna jayanti Upay, Annapurna jayanti remedies, Annapurna jayanti 2020, annapurna jayanti, Mata annapurna, Lord Shiva , Devi annapurna, annapurna devi puja 2020, annapurna vrat 2020, annapurna puja 2020 december,  annapurna vrat 2020 date and time
अगर घर में बहन या बेटी विवाहित तो प्रत्येक मां-बाप आदि को चाहिए कि कम से कम साल में एक बार उन्हें 7 प्रकार का अनाज भेंट करके अपने घर से विदा करें, कहा जाता है इससे न तो बेटी के घर में कभी धन की कमी रहती न ही उसके मायके में। 

अपनी क्षमता अनुसार आज के दिन साल में एक बार किसी गरीब ब्राह्मण को अपने वजन के बराबर अनाज अवश्य दें। कहा जाता है ऐसा करने वाले जातक को कभी जीवन में किसी प्रकार की कमी नहीं होती।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!