Ayodhya Deepotsav 2025: इस दिवाली चमकेगा राम नगरी का हर एक कोना, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की निगरानी

Edited By Updated: 11 Oct, 2025 08:44 AM

ayodhya deepotsav 2025

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या नगरी एक बार फिर अपने भव्य दीपोत्सव समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होने वाला यह आयोजन अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या नगरी एक बार फिर अपने भव्य दीपोत्सव समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होने वाला यह आयोजन अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के नेतृत्व में, प्रशासन ने इस विशाल और महत्वपूर्ण आयोजन को शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन को व्यवस्थित करने के लिए कई प्रशासनिक अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों का काम अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस और अन्य विभागों के साथ तालमेल बिठाकर पूरे उत्सव को सफल बनाना है।

प्रमुख जिम्मेदारियां और व्यवस्थाएं
दीप प्रज्ज्वलन के महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी एडीएम सिटी योगानंद पांडेय और तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम नारायण सिंह को दी गई है।

साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक निकलने वाली शोभायात्रा को सुचारू ढंग से निकालने का जिम्मा मुख्य राजस्व अधिकारी गजेंद्र कुमार संभालेंगे।

रामकथा पार्क की संपूर्ण व्यवस्था मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के अधीन होगी, जिनकी सहायता के लिए 12 अधिकारियों की एक टीम नियुक्त की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों में समन्वय के लिए डिप्टी कलेक्टर संतोष कुशवाहा प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जबकि राज्यपाल के कार्यक्रमों और फ्लीट की व्यवस्था एसडीएम बीकापुर श्रेया देखेंगी।

वी.वी.आई.पी अतिथियों के खान-पान और आतिथ्य की जिम्मेदारी एस.डीए.म सदर राम प्रसाद त्रिपाठी को सरयू अतिथि गृह में सौंपी गई है। राम की पैड़ी पर होने वाले मुख्य और भव्य दीपोत्सव की व्यवस्था एडीएम एफआर महेंद्र सिंह के नियंत्रण में रहेगी। नयाघाट सरयू आरती स्थल पर सभी व्यवस्थाओं की देखरेख एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह करेंगे।

यातायात व्यवस्था का प्रभारी ए.डी.एम एलओ इंद्रकांत द्विवेदी को बनाया गया है, वहीं मीडिया टीम और घाट प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी को मिली है। मुख्य दीपोत्सव के दिन, 19 अक्तूबर को, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में एडीएम कानून व्यवस्था इंद्रकांत द्विवेदी तैनात रहेंगे।

सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी

सुरक्षा और निगरानी के लिए नयाघाट स्थित सिंचाई गेस्ट हाउस में 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक एक केंद्रीय मेला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 47 आरक्षित मजिस्ट्रेटों को तैयार रखा गया है।

आयोजन से पहले सभी स्थलों पर बिजली सुरक्षा, बैरिकेडिंग, मंच-पंडाल की मजबूती, अग्निशमन व्यवस्था और खान-पान की गुणवत्ता की सख्त जांच होगी। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष टीम बनाई है। संबंधित विभागों को इन सभी व्यवस्थाओं का प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!