Edited By Sarita Thapa,Updated: 19 Oct, 2025 08:24 AM

अयोध्या में इस साल की दीपावली बेहद खास होने जा रही है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में बहुत ही धूमधाम के साथ दीपावली मनाई जाएगी, जिससे इस पावन नगरी की रौनक देखने लायक होगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में इस साल की दीपावली बेहद खास होने जा रही है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में बहुत ही धूमधाम के साथ दीपावली मनाई जाएगी, जिससे इस पावन नगरी की रौनक देखने लायक होगी। पूरी अयोध्या को लाखों दीयों से सजाया जाएगा, जबकि रामलला के दरबार को फूलों, रोशनी और आकर्षक झिलमिल सजावट से विशेष रूप से संवारने की तैयारी होगी।
मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल होंगे। सरयू तट पर दीपोत्सव का आयोजन इस बार और भी भव्य रूप में देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि रिकॉर्ड तोड़ संख्या में दीये जलाकर पूरी अयोध्या को अखंड ज्योति से आलोकित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री और कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस दौरान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की झांकी भी निकाली जाएगी। अयोध्या की गलियों से लेकर घाटों तक, हर जगह दिव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस साल की दीपावली न केवल रोशनी का उत्सव होगी, बल्कि रामलला के भव्य मंदिर में मनाई जाने वाली यह दीपावली इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो जाएगी।