दिल्ली ब्लास्ट के बाद राम मंदिर सुरक्षा में बड़ा बदलाव, VVIP भी अपनाएंगे नो मोबाइल दर्शन नियम

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 08:07 AM

ayodhya ram temple security update

अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संवेदनशील जगहों पर अलर्ट लेवल बढ़ा दिया है और इसी के तहत राम मंदिर प्रशासन ने भी नई गाइडलाइन लागू की है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ayodhya Ram Temple Security Update: अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संवेदनशील जगहों पर अलर्ट लेवल बढ़ा दिया है और इसी के तहत राम मंदिर प्रशासन ने भी नई गाइडलाइन लागू की है। अब मंदिर के अंदर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसमें आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ VVIP भी शामिल हैं। पहले तक VIP लोगों के लिए कुछ छूट रहती थी, लेकिन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परिसर में ले जाना संभावित जोखिम बढ़ा सकता है, इसलिए यह कदम समय की जरूरत को देखते हुए उठाया गया है।

अयोध्या राम मंदिर में नियम बदलने की मुख्य वजह
राम मंदिर में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का यह फैसला हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर लिया गया है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस आतंकवादी मॉड्यूल के निशाने पर अयोध्या का राम मंदिर भी था। इसके बाद सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया और नियमों को तुरंत कड़ा कर दिया गया। यह प्रतिबंध 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर होने वाले महत्वपूर्ण ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए विशेष रूप से कड़ा किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई अति विशिष्ट अतिथि शामिल होने वाले हैं।

VVIP के लिए भी नियम हुए सख्त
पहले तक ध्वजारोहण समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन ताजा सुरक्षा खतरों को देखते हुए इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है। अब समारोह में शामिल होने वाले लगभग आठ हजार मेहमानों को अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाने के लिए कहा गया है।

सुरक्षा व्यवस्था हुई और मजबूत
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राम मंदिर परिसर और उसके आसपास अतिरिक्त मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड और सर्विलांस बढ़ाया गया है। पूरे परिसर की निगरानी लगभग 15,000 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि मंदिर परिसर में सुरक्षा और अनुशासन बना रहे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!