Edited By Sarita Thapa,Updated: 07 Jul, 2025 06:02 AM
Bedroom Vastu: पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना गया है क्योंकि ये एक ऐसा संबंध है जिस में दोनों एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं चाहे दुख हो या फिर सुख। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसी पवित्र रिश्ते में खटास पैदा होने लगती है...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bedroom Vastu: पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना गया है क्योंकि ये एक ऐसा संबंध है जिस में दोनों एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं चाहे दुख हो या फिर सुख। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसी पवित्र रिश्ते में खटास पैदा होने लगती है और दोनों के बीच में दूरियां आने लग जाती है। वास्तु के अनुसार, इसके पीछे का कारण बेडरूम में रखी कुछ ऐसी चीज़े हो सकती है जिनके प्रभाव से रिश्तें में कड़वाहट और दूरियां पैदा हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की हर चीज़ को लेकर नियम और उपाय बताए गए है। जिनको अपनाने से व्यक्ति जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन बना कर रख सकता है। ऐसे में पति पत्नी अगर इन नियमों का पालन करें तो वे भी अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी वस्तुएं बेडरूम में रखें और कौन सी नहीं।

आजकल लोग कमरे को लग्जरी लुक देने के लिए महंगे टीवी और फर्नीचर लगाते हैं। साथ ही कई तरह के गैजेट्स भी लगाना पसंद करते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, पति पत्नी के कमरे में ऐसी चीज़ो का होना अच्छा नहीं होता। वास्तु के अनुसार, कमरे में कम से कम गैजेट्स होने चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि कमरे में जितने कम गैजेट्स हो उतना बेहतर। मान्यता है कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर राहु का प्रभाव होता है और इसका अशुभ प्रभाव सीधा दांपत्य जीवन पर पड़ता है और रिश्तें में दूरियां आ सकती है। साथ ही ये भी माना जाता है कि इससे निकलने वाली एनर्जी भी पति पत्नी के संबंधों पर बुरा असर डाल सकती है इसलिए सलाह दी जाती है कि पति पत्नी को रात में सोते समय भी फोन को कमरे में नहीं रखना चाहिए।
बेडरूम में कभी भी काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता लाता है और इसके ज्यादा उपयोग से व्यक्ति पर प्रभाव पड़ सकता है और मन में बुरे ख्याल आ सकते हैं इसलिए बेडरूम में काले रंग वाली चीज़े नहीं लगानी चाहिए हालांकि थोड़े बहुत काले रंग से नुकसान नहीं होता है।
वास्तु के अनुसार कभी भी बेडरूम में कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए। ऐसे फूल के पौधे भी नहीं रखने चाहिए जिन पर कांटे हो।मान्यता है कि ऐसे कांटेदार पौधे कमरे में रखने से नेगेटिव एनर्जी का वास होने लगता है जिसका सीधा असर पति पत्नी के रिश्ते पर हो सकता है और लड़ाई झगड़े भी बढ़ सकते हैं।

इसी के साथ पति पत्नी को अपने बेडरूम में किसी भी तरह के देवी देवता की न तो मूर्ति रखनी चाहिए और न ही कोई तस्वीर लगानी चाहिए। इसी के साथ बता दें कि न ही किसी भी तरह की धार्मिक किताब या ग्रंथ रखना चाहिए। वास्तु में इसे ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता।
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में मैंडरिन डक की फोटो या मूर्ति रखना शुभ होता है और माना जाता है कि इसको बेडरूम में लगाने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है और जीवनसाथी के साथ चल रहा मनमुटाव भी दूर हो जाता है और रिश्ते में मिठास बनी रहती है।
वास्तु के अनुसार, कमरे में समुंद्री नमक रखने से भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। एक कटोरी में थोड़ा सा समुंद्री नमक भरकर कमरे के बेड के नीचे रख दें और फिर एक हफ्ते के बाद इसे बदल कर रख दें। ऐसा हर सप्ताह करें। माना जाता है कि ऐसा करने से कमरे में पॉजिटिव ऊर्जा बनी रहती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
वास्तु के अनुसार, ताज़े फूल और पति पत्नी की मुस्कुराती हुई तस्वीर कमरे में रखने से भी अच्छा माहौल बना रहता है और रिश्ते में मिठास बनी रहती है और प्रेम भी बढ़ता है।
