आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Edited By Jyoti,Updated: 06 Aug, 2022 09:28 AM

birthday predictions for today

Today's Birthday Prediction in Hindi:- आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत शुभकामनाएं । 6 अगस्त में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है जिन के स्वामी शुक्र देव हैं। मूलांक 6 वाले जातक बहुत ही हंसमुख और हास्य विनोद प्रिय होते हैं। इन लोगों को दूसरों से...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction in Hindi:-
आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत शुभकामनाएं । 6 अगस्त में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है जिन के स्वामी शुक्र देव हैं। मूलांक 6 वाले जातक बहुत ही हंसमुख और हास्य विनोद प्रिय होते हैं। इन लोगों को दूसरों से घुलना मिलना, बोलना चालना बहुत पसंद होता है। मूलांक 6 वाले जातक किसी भी बात का बहुत देर तक गम नहीं कर सकते। इन लोगों के स्वभाव में गंभीरता बहुत कम देखने को मिलती है। ये लोग चीजों को भूलकर आगे बढ़ना पसंद करते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों का मुख मंडल बहुत ही सुंदर होता है। लोग इनकी तरफ सहज ही आकर्षित हो जाते हैं और इन्हें स्वयं भी सुंदर चीजें आकर्षित करती हैं। मूलांक 6 वाले जातक महंगी महंगी चीजों के शौकीन होते हैं। महंगे और ब्रांडेड कपड़े खरीदना इन्हें अच्छा लगता है। मूलांक 6 वाले जातक फैशन डिजाइन और सौंदर्य की तरफ भी गहरा आकर्षण रखते हैं। इन लोगों को संगीत नृत्य आदि कलाओं में भी काफी रूचि होती है। मूलांक 6 वाले जातकों को इन सभी कार्य क्षेत्रों में निपुण रूप से काम करते हुए देखा गया है। मूलांक 6 वाले जातक एक अच्छा प्रेम संबंध निभाते हुए बेहतर जीवन साथी साबित होते हैं। यह लोग दाम्पत्य जीवन के सुखों को पूर्ण रूप से भोगते हैं।
PunjabKesari 06 August 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday
आज जिन जातकों का जन्मदिन है इस वर्ष आप भावनाओं में घिरा हुआ महसूस करेंगे। किसी भी फैसले को लेने में थोड़ी असमंजसता  होगी। क्या करें और क्या ना करें कि स्थिति आपको परेशान करती रहेगी। नकदी धन की स्थिति मजबूत होगी। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। घर परिवार का माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा। चीजों को संयम के साथ संभाल कर चलना होगा। अगस्त के महीने में किसी नए काम की शुरुआत की जा सकती है, परंतु कामकाज की अधिकता के कारण निजी जीवन को कम समय दे पाएंगे। सितंबर के महीने में छोटी बहन के साथ किसी बात पर अनबन होने की संभावना बनती है। व्यापार में भी कोई बड़ा लेनदेन या निवेश अभी न करें। अक्टूबर के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। आप हर परिस्थिति को अपनी सूझबूझ के साथ संभाल लेंगे। कोई भी रास्ता अपनाकर आप अपने कामों को निकालने की कोशिश करेंगे। परंतु अनैतिक रास्ता अपनाने से बचें। 
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

नवम्बर के महीने में कामकाज का भार बना रहेगा। मेहनत के अनुसार परिणाम कम ही प्राप्त होंगे। रिश्तो में बेकार के वहम को स्थान ना दें। दिसंबर के महीने का समय भौतिक सुख साधनों में वृद्धि करेगा। कुछ परिवर्तन होंगे जो कि सकारात्मक रहेंगे। वर्ष 2023 के जनवरी के महीने का समय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपने कौशल को बढ़ाने के लिए शायद दोबारा पढ़ाई की तरफ रुझान बनाएं। फरवरी के महीने में अकस्मात कुछ घटनाएं आपका मन विचलित कर सकती हैं। मार्च के महीने में व्यापार संबंधी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। अप्रैल के महीने में कोई प्रेम संबंध जीवन में दस्तक दे सकता है। आप स्वयं के रखरखाव पर अधिक ध्यान देंगे। मई के महीने का समय मानसिक परेशानियों के कारण थोड़ा सा चिंता में बीतेगा। आप अपने मन की बात जीवन साथी के साथ साझा करें। कोई गुप्त अंग संबंधी रोग होने की संभावना बनती है, समय पर चिकित्सक सलाह लें। जून के महीने का समय प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए सही रहेगा। हो सकता है आपको आगे से कुछ अवसर मिले। जुलाई के महीने में अपने क्रोध पर काबू रखें। दृढ़ संकल्प के साथ अपने काम पूरा करने की कोशिश करें। घर में किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है।
PunjabKesari 06 August 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

उपाय- 
इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर यथासंभव जल अभिषेक करें। 
लक्ष्मी मां की आराधना करें। 
दही का दान मंदिर में करें। 
जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। 
साफ-सुथरे कपड़े पहने। 
इत्र का उपयोग करें। 
एक नारियल जल प्रवाह करें। 
सरसों के तेल का दीपक शनि मंदिर में जलाएं। 
गाय को हरा चारा खिलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.gurukulastro.com

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!