Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Oct, 2025 07:05 AM

Choti Diwali shubh muhurat 2025: छोटी दिवाली का दिन सुख, सौभाग्य और लक्ष्मी कृपा पाने का श्रेष्ठ समय है। यदि आप इस दिन कुछ वर्जित कार्यों से बचते हैं और शुद्ध मन से शुभ मुहूर्त में पूजा करते हैं, तो न केवल आपके घर में धन-संपत्ति और शांति आती है,...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Choti Diwali shubh muhurat 2025: छोटी दिवाली का दिन सुख, सौभाग्य और लक्ष्मी कृपा पाने का श्रेष्ठ समय है। यदि आप इस दिन कुछ वर्जित कार्यों से बचते हैं और शुद्ध मन से शुभ मुहूर्त में पूजा करते हैं, तो न केवल आपके घर में धन-संपत्ति और शांति आती है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाती है। व्यापारियों और गृहस्थों के लिए छोटी दिवाली पर्व विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। छोटी दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यवसाय में लाभ और करियर में उन्नति का मार्ग खुलता है।
Special measures and precautions on Choti Diwali छोटी दिवाली पर विशेष उपाय और सावधानियां
छोटी दिवाली पर घर की सफाई और दीपक सही दिशा में जलाना आवश्यक है।
तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है।
घर में टूटे बर्तन या नकारात्मक वस्तुएं न रखें।
पूजा के समय ध्यान और भक्ति भाव बनाए रखना चाहिए।

शास्त्रों में कहा गया है-
यत्र दीपो विभात्यत्र लक्ष्मी तत्र न संशयः
अर्थात जहां दीपक जलते हैं, वहां लक्ष्मी का निवास होता है।

Method of worshipping Lakshmi on Choti Diwali छोटी दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की विधि
घर और पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें। मुख्य द्वार और पूजा स्थान पर दीपक और रंगोली लगाएं।
पूजन सामग्री: दीपक और धूप, लाल और पीले फूल, हल्दी, कुमकुम और अक्षत, फल, मिठाई और ताजे जल
मंत्र और जाप: ॐ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें। लक्ष्मी सूक्त का पाठ और ध्यान से जाप करना शुभ होता है।
संभव हो तो गरीबों को भोजन, वस्त्र या धन दान करें। यह माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और घर में समृद्धि लाता है।
शास्त्रों में कहा गया है कि अभ्यंग स्नान इस दिन करने से शरीर और आत्मा दोनों की शुद्धि होती है और दीपदान से मनुष्य को नरक के भय से मुक्ति मिलती है।

Choti Diwali shubh muhurat 2025 छोटी दिवाली 2025 शुभ मुहूर्त
नरक चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 19 अक्टूबर 2025, रविवार दोपहर 1:51 बजे
तिथि समाप्त: 20 अक्टूबर 2025, सोमवार दोपहर 3:44 बजे
अभ्यंग स्नान मुहूर्त: सुबह 4:56 बजे से 6:08 बजे तक
दीपदान शुभ समय: रात 11:41 बजे से 12:31 बजे तक
