Couple bedroom Vastu tips: अपने बेडरूम को बनाएं रोमांटिक, बिस्तर में रोमांस का मजा होगा डबल

Edited By Updated: 13 Jul, 2025 02:00 PM

couple bedroom vastu tips

Couple bedroom Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपल्स (पति-पत्नी या प्रेमी युगल) के बेडरूम में सजावट (डेकोरेशन) इस तरह होनी चाहिए कि उनमें प्रेम, विश्वास, सामंजस्य और मानसिक शांति बनी रहे। गलत सजावट रिश्तों में तनाव, दूरियां या गलतफहमियों का...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Couple bedroom Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपल्स (पति-पत्नी या प्रेमी युगल) के बेडरूम में सजावट (डेकोरेशन) इस तरह होनी चाहिए कि उनमें प्रेम, विश्वास, सामंजस्य और मानसिक शांति बनी रहे। गलत सजावट रिश्तों में तनाव, दूरियां या गलतफहमियों का कारण बन सकती है। वास्तु के अनुसार डेकोरेशन के लिए आदर्श हैं ये चीजें:

PunjabKesari Couple bedroom Vastu tips

बेडरूम की दिशा
दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा कपल्स के लिए सबसे शुभ मानी जाती है। इससे रिश्तों में स्थायित्व और भावनात्मक गहराई आती है।

PunjabKesari Couple bedroom Vastu tips

बेड की स्थिति और placement
बेड हमेशा दक्षिण या पश्चिम दीवार से सटा होना चाहिए।
सोते समय सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर की ओर रखें।
एक ही गद्दा (mattress) इस्तेमाल करें, दो अलग-अलग गद्दे मानसिक दूरी का कारण बनते हैं।

PunjabKesari Couple bedroom Vastu tips

दीवारों का रंग
कपल बेडरूम में हल्के गुलाबी, क्रीम, हल्का लाल, हल्का बैंगनी या पीच कलर शुभ माना जाता है। बहुत गहरे रंग जैसे काला, गहरा नीला या भूरा, अवसाद और नकारात्मकता बढ़ाते हैं।

पेंटिंग और तस्वीरें
क्या लगाएं:

प्रेमी युगल की मुस्कराती हुई तस्वीर, खासकर हनीमून या खुशमिजाज पल की।
प्राकृतिक दृश्य जैसे सूरजमुखी, कमल, बहता झरना, शांत झील, सूर्यास्त आदि।
राधा-कृष्ण की मधुर मुद्रा वाली चित्र कला।

PunjabKesari Couple bedroom Vastu tips

क्या न लगाएं:
युद्ध, अकेलापन, उदासी या भगवान के अकेले स्वरूप।
मृतक पूर्वजों की तस्वीर या देवी-देवताओं की बड़ी मूर्तियां।
ताजमहल, रोती हुई नारी या अकेली स्त्री की तस्वीर।

लाइटिंग और खुशबू
हल्की पीली या गुलाबी रोशनी रोमांस बढ़ाती है।
खुशबूदार मोमबत्तियां, इत्र या लैवेंडर, गुलाब की अगरबत्ती शांति और रोमांस दोनों बढ़ाते हैं।

फूल और पौधे
ताजे गुलाब या चमेली के फूल कमरे में रखें लेकिन रात को हटा दें।
बोनसाई, कांटे वाले पौधे या कैक्टस कमरे में न रखें।

आइने (Mirrors)
अगर आइना है तो वह बेड को रिफ्लेक्ट न करे।
सोते समय अगर आपकी छवि शीशे में दिखती है, तो उसे कपड़े से ढकें।

सजावट के प्रतीक
जोड़ी वाले शोपीस: जैसे दो हंस, दो प्रेमी पक्षी, दो डॉल्फिन, जोड़ों का संतुलन दिखाते हैं।
दिल (Heart), अनंत (Infinity) या प्रेम के प्रतीक शुभ माने जाते हैं।

PunjabKesari Couple bedroom Vastu tips
क्या न रखें कपल बेडरूम में
धार्मिक पूजा का स्थान (पार्थिव शिवलिंग, मंदिर आदि)।
ऑफिस से जुड़ी फाइलें, कंप्यूटर, या कामकाजी माहौल।
टूटे फर्नीचर, बंद घड़ी, या कबाड़।

एनर्जी को एक्टिव रखने के लिए
सप्ताह में एक दिन गुलाब जल या गंगाजल का छिड़काव करें।
शुक्रवार को कमरे में गुलाबी फूल अर्पित करें, यह प्रेम को बढ़ाता है।

PunjabKesari Couple bedroom Vastu tips

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!