मई में Dating के लिए बेस्ट हैं ये Dates, प्यार और कमिटमेंट की तलाश होगी पूरी

Edited By Updated: 01 May, 2025 06:25 AM

dating prediction

Dating predictions 2025: वर्तमान समय में ऑनलाइन लाइफ ने ऑफलाइन ज़िंदगी व रिश्ते बदलकर रख दिए हैं। अधिकतर लोग फन और मज़े के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। रिलेशनशिप, शादी और डेटिंग की खोज करने वाले डेटिंग एप्स पर अपने प्यार और कमिटमेंट की...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dating predictions 2025: वर्तमान समय में ऑनलाइन लाइफ ने ऑफलाइन ज़िंदगी व रिश्ते बदलकर रख दिए हैं। अधिकतर लोग फन और मज़े के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। रिलेशनशिप, शादी और डेटिंग की खोज करने वाले डेटिंग एप्स पर अपने प्यार और कमिटमेंट की तलाश पूरी करते हैं। कुछ सेक्स की तलाश में रहते हैं लेकिन कई तो वास्तव में गंभीरता से इनके जरिए प्यार व अर्थपूर्ण रिश्ते तलाशते हैं। मई में डेटिंग के लिए कौन सी डेट्स शुभ हैं, आइए जानते हैं। इन तारीखों का चयन चंद्रमा की स्थिति, शुक्र की चाल और हर राशि की नैसर्गिक प्रकृति के आधार पर किया गया है। 

PunjabKesari Dating prediction

मेष (Aries) मंगल और शुक्र का अनुकूल योग मई महीने में आपको आत्मविश्वास और आकर्षण से भर देगा। डेट पर आप इनिशिएटिव लेंगे और वो पसंद भी आएगा।
शुभ डेटिंग दिन: 3, 12, 17, 27 मई
टिप: डेट आउटडोर रखें। बुलेट कैफे, बाइक राइड या वॉटर फ्रंट।

वृषभ (Taurus) शुक्र आपकी राशि में रहेगा यानी प्यार और सौंदर्य की ऊर्जा अपने चरम पर होगी। यह समय धीमी पर गहरी बातचीत और बॉन्डिंग के लिए है।
शुभ दिन: 5, 14, 22, 29 मई
टिप: कोई म्यूज़िक नाइट या कैंडल लाइट डिनर अच्छा रहेगा।

PunjabKesari Dating prediction

मिथुन (Gemini) बुध और शुक्र की युति आपके लिए बातों को रोमांचक और दिलचस्प बनाएगी। फ्लर्टी मोमेंट्स और हल्की-फुल्की हंसी दिल जितेगी।
शुभ दिन: 6, 10, 18, 28 मई
टिप: कोई किताबों की दुकान, कॉफी डेट या वॉकिंग टूर ट्राई करें।

कर्क (Cancer) चंद्रमा की सॉफ्ट रोशनी इन दिनों आपको भावनात्मक रूप से ओपन बना सकती है। डेट पर दिल की बातें गहराई से होंगी।
शुभ दिन: 7, 15, 21, 26 मई
टिप: घर जैसा कंफर्ट कोई शांत जगह, कुकिंग डेट या सॉफ्ट म्यूज़िक।

PunjabKesari Dating prediction

सिंह (Leo) सूर्य के प्रभाव से आप इन दिनों चमकते रहेंगे। डेट को थोड़ा स्टाइलिश बनाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
शुभ दिन: 1, 9, 17, 30 मई 
टिप: पार्टनर को रूफटॉप कैफे, थिएटर या फैंसी डाइनिंग में ले जाएं।

कन्या (Virgo) डेट पर लॉजिक और इमोशन का बैलेंस होगा। आप विचारमग्न रहेंगे और सामने वाले की छोटी बातों का ध्यान रखेंगे।
शुभ दिन: 4, 11, 19, 25 मई
टिप: लाइब्रेरी डेट, आर्ट गैलरी या कोई DIY वर्कशॉप ट्राय करें।

PunjabKesari Dating prediction

तुला (Libra) शुक्र तुला की स्वामी ग्रह हैं और इन दिनों उसका असर प्रेम को संतुलन और सौंदर्य से भर देगा। आपका आकर्षण चरम पर होगा।
शुभ दिन: 2, 13, 20, 24 मई
टिप: कोई एस्थेटिक कैफे, आर्ट्सी लोकेशन या पिकनिक बेस्ट रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio) गहरी भावनाएं और रहस्य भरा रोमांस इन तारीखों में उभर कर आएगा। बिना ज़्यादा बोले कनेक्शन होगा।
शुभ दिन: 3, 8, 16, 31 मई
टिप: कोई सेक्रेट स्पॉट, अंधेरी जगहों वाला कैफे या मूनलाइट वॉक।

PunjabKesari Dating prediction

धनु (Sagittarius) रोमांच और मस्ती का परफेक्ट ब्लेंड रहेगा। आप डेट पर एक्साइटमेंट लाएंगे, जो भी साथ होगा, बोर नहीं होगा।
शुभ दिन: 6, 12, 23, 30 मई
टिप: गेमिंग कैफे, ट्रैवल प्लानिंग या हाइकिंग/ट्रेक डेट ट्राय करें।

मकर (Capricorn) आप इन दिनों ज्यादा ओपन होंगे अपने इमोशन्स को लेकर और रिलेशनशिप को सीरियसली लेंगे। लॉन्ग टर्म वाली वाइब आएगी।
शुभ दिन: 5, 14, 18, 27 मई
टिप: कोई व्यवस्थित एक्टिविटी जैसे मिट्टी के बर्तन बनाने की कक्षा या कॉम शांत डिनर।

PunjabKesari Dating prediction

कुंभ (Aquarius) बातचीत और नए आइडियाज शेयर करने के लिए ये बेस्ट टाइम है। डेट थोड़ा अपरंपरागत हो तो मज़ा आएगा।
शुभ दिन: 1, 9, 15, 22 मई
टिप: स्टारगेज़िंग, म्यूज़ियम या साइंस-कैफे वाला प्लान बनाएं।

मीन (Pisces) आप बहुत काल्पनिक और रोमांटिक मूड में रहेंगे। किसी खास को अपने भावनात्मक संसार में ले जाने का मौका मिलेगा।
शुभ दिन: 4, 10, 19, 28 मई
टिप: कोई शांत झील, कविता-पाठ या रचनात्मक फिल्म नाइट।

PunjabKesari Dating prediction

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!