Diwali Guest Welcome: दीपावली पर आपके घर आ जाएं ये अनचाहे मेहमान तो समझ जाएं मां लक्ष्मी खुद आ रही हैं अपके द्वार

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 06:55 AM

diwali guest welcome

Diwali Guest Welcome: दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं है, यह महालक्ष्मी के आगमन का शुभ दिन है। इस पावन दिन और रात में जो व्यक्ति मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन कर घर आए बिन बुलाए मेहमानों का स्वागत सच्चे दिल से करता है, उसके घर में धन, सौभाग्य और...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali Guest Welcome: दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं है, यह महालक्ष्मी के आगमन का शुभ दिन है। इस पावन दिन और रात में जो व्यक्ति मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन कर घर आए बिन बुलाए मेहमानों का स्वागत सच्चे दिल से करता है, उसके घर में धन, सौभाग्य और समृद्धि का स्थायी वास होता है। दीपावली पर अपने घर महालक्ष्मी को बुलाने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है। प्रकृति तौर पर कुछ ऐसे संकेत हैं जिनके मिलने से माना जाता है की बुरे दिन अच्छे दिनों में जल्दी ही बदल जाते हैं। दीपावली पर आपके घर में ये अनचाहे मेहमान आ जाएं तो समझ जाएं मां लक्ष्मी हैं मेहरबान-


PunjabKesari Diwali Guest Welcome

दीपावली की रात बिल्ली अथवा छिपकली घर में आ जाए तो समझ जाएं देवी लक्ष्मी का प्रवेश हो गया है। घर में किसी भी तरह की कोई समस्या शेष नहीं रहेगी।

PunjabKesari Diwali Guest Welcome

घर में दो मुंहा सांप आ जाए अथवा सांप की केंचुली मिले तो कुबेर आप पर मेहरबान होकर खोल देंगे अपने खजाने का द्वार।

PunjabKesari Diwali Guest Welcome
गाय का घर के द्वार पर आकर रंभाना अथवा आस-पास आकर बैठना संकेत है कि घर में सुख-समृद्धि और धन का प्रवेश होने वाला है।

PunjabKesari Diwali Guest Welcome
कौआ उड़ान भरता हुआ अकस्मात आपके आगे आ जाए और चरण स्पर्श करके उड़ जाए, शीघ्र बनेंगे शाही ठाठ-बाट।

PunjabKesari Diwali Guest Welcome 
मोर की मीठी ध्वनि तीन बार सुनाई दे तो समझ जाएं जल्दी ही आपकी लॉटरी निकलने वाली है। दैवीय कृपा से आपको वो सब प्राप्त होगा जिसकी चाह बरसों से आपने दिल में छुपा कर रखी थी।

PunjabKesari Diwali Guest Welcome 
आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलने पर पक्षियों का झुंड दिख जाए तो समझें आपके वारे-न्यारे होने वाले हैं। जिस काम के लिए जा रहे हैं वो तो पूरा होगा साथ में उम्मीद से दोगुना लाभ भी प्राप्त होगा।

दीपावली की रात छछुंदर घर में आ जाए तो समझें लक्ष्मी कृपा आई है।

रात्रि को उल्लू के दर्शन हो जाएं तो इसका अर्थ है कि धन का नुक्सान होने वाला है लेकिन प्रात:काल उल्लू की आवाज सुनना मंगलकारी माना गया है। यदि किसी के आंगन में उल्लू मरा हुआ मिले तो यह उस घर में पारिवारिक कलह का सूचक है और यदि किसी विशेष स्थान पर उल्लू नियमित रूप से आने लगे तो इसे किसी भयानक व दुखदायी घटना का सूचक माना जाता है। 
 
ऐसी मान्यता है कि प्रात:काल पूर्व दिशा में वृक्ष पर बैठे उल्लू को देखने अथवा उसकी आवाज सुनने से धन की प्राप्ति होती है। उत्तर दिशा में बैठे उल्लू की आवाज सुनने वाले व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी होने का खतरा है। प्रात:काल दक्षिण दिशा में बैठे उल्लू को देखने या उसकी आवाज सुनने से उस व्यक्ति के शत्रुओं का नाश होता है। सुबह के समय पश्चिम दिशा में बैठे उल्लू की आवाज सुनने वाले व्यक्ति को धन का भारी घाटा होता है।  
 
यदि उल्लू रात्रि के समय किसी मकान की छत पर बैठ कर बोलता है तो या तो घर में किसी सदस्य की मृत्यु होने वाली है या किसी प्रियजन की मृत्यु का समाचार मिलने वाला है। यदि रात्रि के समय उल्लू चारपाई पर आकर बैठ जाए तो उस परिवार में शीघ्र ही किसी का विवाह होने वाला है। 

PunjabKesari Diwali Guest Welcome

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!