Edited By Sarita Thapa,Updated: 05 Sep, 2025 06:54 AM

Ganesh Visarjan 2025: कहते हैं कि बप्पा जब आते हैं तो घर-घर खुशियां लेकर आते हैं और जब जाते हैं तो ढेरों आशीर्वाद और सौगात छोड़ जाते हैं। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बप्पा का आगमन हुआ और अब धीरे-धीरे समय आ गया है उनके विसर्जन का।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ganesh Visarjan 2025: कहते हैं कि बप्पा जब आते हैं तो घर-घर खुशियां लेकर आते हैं और जब जाते हैं तो ढेरों आशीर्वाद और सौगात छोड़ जाते हैं। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बप्पा का आगमन हुआ और अब धीरे-धीरे समय आ गया है उनके विसर्जन का। 06 सितंबर 2025 शनिवार के दिन गणेश विसर्जन किया जाएगा। कहते हैं कि इस दिन के अवसर पर कुछ विशेष उपाय करने से गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है। इसके अलावा इस दिन कुछ विशेष चीज़ों का दान करने से भी जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती है। तो आइए गणेश विसर्जन के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-

इस साल 2025 में 06 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जाएगा। हालांकि कुछ लोग मान्यताओं के अनुसार, डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन और सात दिन के बाद भी विसर्जन करते हैं। बता दें कि इस शुभ दिन के अवसर पर अनंत चतुर्दशी भी मनाई जाएगी।
गणेश विसर्जन से पहले चार नारियल लें और उन्हें एक साथ पिरोकर माला बना लें। फिर बप्पा को अर्पित करें। धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय से जीवन में रुकावटें दूर होती हैं और अधूरे काम भी पूरे होने लगते हैं।
दूसरे उपाय के तौर पर अगर आपको कोई समस्या लंबे समय से परेशान कर रही है या कोई बड़ा संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है तो ऐसे में गणेश जी के विसर्जन से पहले अपने घर के मंदिर में गणेश यंत्र स्थापित करें और रोज़ाना उसकी पूरे विधि विधान से पूजा करें। ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों के घर में हर रोज़ गणेश यंत्र की पूजा की जाती है वहां हमेशा धन की देवी माता लक्ष्मी का वास बना रहता है। इतना ही नहीं इससे जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

गणेश विसर्जन के दिन एक कच्चे रेशमी धागे में सात गांठें लगा लें। इसके बाद श्रद्धा से “जय गणेश काटो कलेश” मंत्र का उच्चारण करें। इस धागे को सुरक्षित अपने पास रख लें। जब भी आप किसी नए कार्य के लिए जाएं, तो इस धागे को साथ लेकर जाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
इसके अलावा गणेश विसर्जन के शुभ अवसर पर दान का बेहद महत्व बताया गया है। इस दिन अवसर पर हल्दी, बेसन, चने की दाल, केला और पपीता का दान करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इन वस्तुओं के दान से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं।
