Edited By Sarita Thapa,Updated: 13 Nov, 2025 11:08 AM

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है असली वैष्णव भक्त वही है, जो अपनी जिंदगी में आ रहे दुखों को भगवान की मर्जी जान अपना लें। वहीं ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हमारे जीवन या आसपास हो रही छोटी-छोटी घटनाएं हमें खास संकेत देती हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ghar me chuhe ane ka matlab: हिंदू धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है असली वैष्णव भक्त वही है, जो अपनी जिंदगी में आ रहे दुखों को भगवान की मर्जी जान अपना लें। वहीं ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हमारे जीवन या आसपास हो रही छोटी-छोटी घटनाएं हमें खास संकेत देती हैं। ये घटनाएं किसी वस्तु, जीव-जन्तु से जुड़ी होती है। जानवरों से जुड़ी घटनाएं हमें हमारे भविष्य में होने वाले उचार-चढ़ावों के बारे में संकेत करती हैं। इन्हीं घटनाओं में से एक है घर में चूहा का बच्चों को जन्म देना। घर में चूहों का आना सामान्य बात है। आप में से बहुत ऐसे लोग होंगे जो घर में बार-बार चूहों के आने से परेशान होंगे। वहीं कुछ तो घर में चूहे आने पर उन्हें भगाने में लगे रहते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि घर में चूहा बच्चों को जन्म देता है। बता दें इसके बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। तो आइए जानते हैं कि घर में चूहे के बच्चों को जन्म देना का क्या संकेत हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के घर में चूहा बच्चे दे, तो ये जल्द ही आपको संतान प्राप्ति के संकेत माने जाते हैं। इसके अलावा घर में चूहे का बच्चे देने का एक मतलब ये भी माना जाता है कि आपकी संतान पर आने वाला किसी प्रकार का संकट या आ चुका कोई संकट दूर होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर चूहे ने आपके घर में बच्चे को जन्म दिया है तो यह संकेत है कि आपका कोई काम जो लंबे समय से रुका है वो जल्द ही पूरा होने वाला है।

चूहे को भगवान गणेश की सवारी माना जाता है और भगवान गणेश के साथ इनकी भी पूजा की जाती है। घर में चूहे का बच्चा देना यह दर्शाता है, कि आप पर भगवान गणेश की कृपा बनी हुई है और आपके सभी कार्य बिना किसी परेशानी के पूर्ण होंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में चूहे का बच्चा देना पारिवारिक सुख प्राप्त होने का प्रतीक है। इसका अर्थ है कि यदि आपके घर में पारिवारिक क्लेश होते हैं, तो यह जल्द ही ख़त्म हो जाएंगे और आपके परिवारजनों के बीच मधुरता आएगी।
तो वहीं अगर घर में चूहा मर जाए तो यह इस बात का संकेत है कि घर में कोई बीमार पड़ने वाला था या घर में किसी की मृत्यु के संकेत थे जिसे श्री गणेश के वाहन ने अपने ऊपर लेकर घर के सदस्यों को सुरक्षित कर लिया है।
