गुरुवार को ऐसा करने से घर-परिवार पर बना रहता है श्री हरि संग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Apr, 2024 07:32 AM

ghar me kele ka ped lagana chahiye

केले के पेड़ का विशेष महत्व है। घर में केले का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है। जिस घर में यह पेड़ होता है वहां सुख, समृद्धि, आरोग्य के साथ खुशियां अपना बसेरा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Is banana tree lucky for home: केले के पेड़ का विशेष महत्व है। घर में केले का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है। जिस घर में यह पेड़ होता है वहां सुख, समृद्धि, आरोग्य के साथ खुशियां अपना बसेरा बसा कर रहती हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहता है। जिनके विवाह में बाधाएं आ रही होती हैं, वे दूर होती हैं। अगर कुंडली में बृहस्पति अशुभ प्रभाव दे रहे होते हैं, वे शुभता देने लगते हैं। आर्थिक अभाव दूर होते हैं। गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए गुरुवार को केले के पेड़ पर अक्षत, पुष्प, हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं। फिर केले के पेड़ की परिक्रमा करें।

आज का पंचांग- 18 अप्रैल, 2024

चैत्र नवरात्र सम्पन्न: 3.15 लाख श्रद्धालुओं का मां वैष्णों देवी पर नमन

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को अर्पित करें ये चीज, तमाम बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

आज का राशिफल 18 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (18th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 18 अप्रैल - तेरी झुकी नजर तेरी हर अदा मुझे कह रही है ये दास्तां

Kamada Ekadashi: कब मनाई जाएगी कामदा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर बनेगा ग्रहों का अद्भुत संयोग, इन राशियों की होगी हर मुराद पूरी

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Guruvar Vrat vidhi and katha: धन, विद्या और पुत्र प्राप्ति के लिए इस शास्त्रीय विधि से करें व्रत

PunjabKesari Is banana tree lucky for home

Banana Tree in Astrology and Hinduism: मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और गुरुदेव बृहस्पति का वास होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल मांगलिक कार्यों में विशेष रूप से किया जाता है। गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने का विशेष महत्व है। इसका इस्तेमाल भगवान विष्णु की पूजा में विशेष रूप से किया जाता है। इसके अतिरिक्त गृह प्रवेश के दौरान द्वार के दोनों ओर केले के पौधे रखने बेहद शुभ माने जाते हैं। ऐसे में इसे घर में लगाना भी बहुत ही शुभ है। केले का पौधा घर में लगाते समय कुछ वास्तु नियमों का जरूर ध्यान रखें।

Where is the best location for a banana tree: वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में देवी-देवताओं का वास माना गया है इसलिए अगर आप केले का पेड़ घर में लगाने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए उत्तर दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है।

PunjabKesari Is banana tree lucky for home

केले का पेड़ कभी भी पूर्व या दक्षिण दिशा के आग्नेय कोण में नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में पश्चिम दिशा में भी केले का पेड़ लगाना सही नहीं माना गया। साथ ही यह घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा अवरुद्ध हो सकती है।

केले के पेड़ के पास तुलसी का पौधा रखना चाहिए क्योंकि मान्यता है की केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है। ऐसा करने से घर-परिवार पर श्री हरि संग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
गुरुवार के दिन केले के पेड़ पर हल्दी का तिलक लगाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

PunjabKesari Is banana tree lucky for home

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!