Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Apr, 2025 06:26 AM

Mangalwar Upay: हनुमान जी को सच्चे मन से याद करने पर वे अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। इनकी पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन खास होता है। इन दोनों दिनों में इनका पूजन करने से विशिष्ट फलों की प्राप्ति होती है। यहां कुछ उपाय दिए गए हैं,...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mangalwar Upay: हनुमान जी को सच्चे मन से याद करने पर वे अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। इनकी पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन खास होता है। इन दोनों दिनों में इनका पूजन करने से विशिष्ट फलों की प्राप्ति होती है। यहां कुछ उपाय दिए गए हैं, जिनका प्रयोग करके हनुमान जी की कृपा के साथ-साथ सुख और धन की भी कमी नहीं होती है। मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नादि के पश्चात पीपल के वृक्ष से 11 पत्ते तोड़े। ध्यान रखें कि पत्ते पूर्ण होने चाहिए और कहीं से भी खंडित न हों। साफ जल से उन्हें साफ करके कुमकुम, अष्टगंध अथवा चंदन को मिलाकर पत्तों पर श्रीराम लिखें और इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें। नाम लिखने के पश्चात इन पत्तों की माला बना लें। ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है।
बनारसी पान अर्पित करें। इस पान को चढ़ाने से बल, बुद्धि और विद्या की कृपा होती है।
प्रतिदिन रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करने से हनुमान जी के विशिष्ट प्रेम की प्राप्ति होती है।

मंगलवार की शाम को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला हनुमान मंदिर में जाकर अर्पित करें।
मनचाहे धन की प्राप्ति के लिए सोने से पहले सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह उपाय न केवल मंगलवार और शनिवार बल्कि प्रतिदिन भी किया जा सकता है।

मंगल दोष से मुक्ति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बिजनेस और नौकरी में सफलता के लिए हनुमान जी को बनारसी पत्ता अर्पित करें।
