Kedarnath Dham: अंबानी ने बाबा केदारनाथ धाम को भेजा बेटे की शादी का निमंत्रण
Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Jul, 2024 07:06 AM

प्रसिद्ध उद्योगपति व रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान केदारनाथ को भी भेजा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (अनस): प्रसिद्ध उद्योगपति व रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान केदारनाथ को भी भेजा है।
साथ में श्री अंबानी ने बी.के.टी.सी. अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी निमंत्रण पत्र भेजा है। सोमवार को धाम में अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण पत्र श्री केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग ने मंदिर में भगवान केदारनाथ को समर्पित किया।
यह निमंत्रण पत्र एक तीर्थ पुरोहित भरत कूर्मांचली ने केदारनाथ पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि अंबानी परिवार की भगवान बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में अपार आस्था है। बी.के.टी.सी. मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल सपरिवार प्रत्येक वर्ष बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचते हैं।