Edited By Sarita Thapa,Updated: 17 Jun, 2025 08:08 AM

देहरादून (प.स.): उत्तराखंड में गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के निकट लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने के कारण रविवार को स्थगित की गई केदारनाथ पैदल यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (प.स.): उत्तराखंड में गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के निकट लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने के कारण रविवार को स्थगित की गई केदारनाथ पैदल यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया।
बरसाती नाले में रविवार को भारी बारिश के चलते आए मलबे की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे। मलबे और पत्थरों से पैदल मार्ग भी कई जगह बाधित हो गया था जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ की पैदल यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी।