कुरुक्षेत्र में बोले मोदी: गुरु तेग बहादुर ने नहीं छोड़ा धर्म और सत्य का रास्ता

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 07:42 AM

kurukshetra news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर 350वें शहीदी समागम और गीता महोत्सव में शिरकत करने हैलीकॉप्टर से पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कुरुक्षेत्र (धमीजा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर 350वें शहीदी समागम और गीता महोत्सव में शिरकत करने हैलीकॉप्टर से पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नवनिर्मित पंचजन्य का उद्घाटन किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च त्याग को नमन करते हुए देशवासियों को भी उनकी शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने  महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया।  मोदी ने 350वें शहीदी समागम में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने  कहा कि गुरु तेग बहादुर ने  धर्म और सत्य का रास्ता नहीं छोड़ा । गुरु तेग बहादुर ने सत्य, न्याय और आस्था की रक्षा को अपना धर्म माना और इसके लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। क्रूर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को कैद करने का हुक्म दिया था लेकिन गुरु साहिब ने स्वयं ही दिल्ली आने की घोषणा कर दी। मुगल शासकों ने उन्हें लालच भी दिया, धमकियां भी दीं लेकिन गुरु तेग बहादुर जी अपने धर्म और सिद्धांतों पर डटकर खड़े रहे। 
अंत में तपस्वी अवस्था में गुरु साहिब ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश दे दिया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यही वह बलिदान है जिसने हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी को अमर बना दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा  कि हरियाणा गुरुओं और संतों की धरती है। मैं खुद को गर्व के साथ गुरु परंपराओं का एक छोटा सा हिस्सा मानता हूं। हमने देश-विदेश में गुरुओं के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों  चाहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर हो, हेमकुंट साहिब तक रोप-वे का निर्माण हो, सुल्तानपुर लोधी का भव्य विकास हो या फिर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बिहार में पटना साहिब और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देना हो। ये सभी कार्य उसी श्रद्धा के प्रतीक हैं। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर मंत्रोच्चारण के बीच महाआरती की।  

पंचजन्य शंख स्मारक का उद्घाटन 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता स्थली ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में महाभारत अनुभव केन्द्र परिसर में भगवान श्री कृष्ण जी के पवित्र शंख पंचजन्य पर आधारित पंचजन्य स्मारक का उद्घाटन किया। महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण ने न्याय और धर्म के साथ खड़े होकर दिव्य पंचजन्य शंख से ही शंखनाद किया था। इस पर श्रीमद्भगवद् गीता के 18 श्लोक अंकित किए गए हैं। गीता की पावन धरा को नमन किया। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!