Lal Kitab Upay: गरीबों के ज्योतिष से पाएं अपनी हर समस्या का हल, जानें कैसे ?

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 03:32 PM

lal kitab upay

Lal Kitab ke Upay For Luck: लाल किताब ज्योतिष की एक अनोखी और सरल पद्धति है, जिसे ज्योतिष की वंडर बुक भी कहा जाता है। यह पुस्तक 20वीं शताब्दी में उर्दू भाषा में लिखी गई थी। इसमें ग्रहों की स्थिति और प्रभाव को सामान्य जीवन से जोड़ा गया है। लाल किताब...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lal Kitab ke Upay For Luck: लाल किताब ज्योतिष की एक अनोखी और सरल पद्धति है, जिसे ज्योतिष की वंडर बुक भी कहा जाता है। यह पुस्तक 20वीं शताब्दी में उर्दू भाषा में लिखी गई थी। इसमें ग्रहों की स्थिति और प्रभाव को सामान्य जीवन से जोड़ा गया है। लाल किताब की खासियत यह है कि इसमें सरल उपाय बताए गए हैं, जिनके लिए महंगे रत्न या जटिल पूजन की आवश्यकता नहीं होती। जैसे दान, आचार-व्यवहार में सुधार, पेड़ लगाना, गरीबों की मदद करना आदि। इसे गरीबों का ज्योतिष भी कहा जाता है क्योंकि इसके उपाय सभी के लिए सुलभ हैं।

Lal Kitab
लाल किताब पर आधारित बहुत से ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर हम अपना जीवन  सुखमय और समृद्धशाली बना सकते हैं। जीवन से संबंधित लगभग सभी पहलुओं से जुड़ी समस्याओं के हल इसमें विद्यमान हैं। इसमें दिए गए उपचार अत्यंत सुलभ और सुगम हैं जिन्हें कोई भी कर सकता है, साथ ही इन उपचारों से आप केवल अपने आप को ही ठीक नहीं करते हैं , अपितु इससे आपके आस-पास की दूसरी चीजें भी ठीक होती हैं। यह पूरी तरह से वातावरण के अनुकूल है। स्वयं अनुभव करने के लिए अपनाएं कुछ टोटके जिससे संसार की हर खुशी आपको सुलभ होगी।

आर्थिक समस्या: यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्याओं को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें।

धन के लिए : इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें या एक मछली घर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछली हो, रखें। इसको उत्तर या उत्तर पूर्व की ओर रखें। यदि कोई मछली मर जाए तो उसको निकाल कर नई मछली लाकर उसमें डाल दें।

परेशानी से मुक्ति के लिए : आजकल हर आदमी किसी न किसी कारण से परेशान है। कारण कोई भी हो, आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जाएं। प्रात: उस जल को तुलसी के पौधे पर चढ़ा दें। धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी।

कुंवारी कन्या के विवाह हेतु : यदि कन्या की शादी में कोई रुकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें। भगवान शिव की मूर्त या फोटो के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नाम:’ मंत्र का पांच माला जाप करें, फिर वो पांचों नारियल शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें। विवाह की बाधाएं अपने आप दूर होती जाएंगी।

व्यापार बढ़ाने के लिए : शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्टरी या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोड़ा-सा गेहूं का आटा रख दें। ध्यान रहें ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं।

Lal Kitab
लाल किताब में ये उपाय जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए बताए गए हैं-
गाय को रोटी खिलाना– पितृ दोष और ग्रह बाधाओं को कम करता है।
कुआं या तालाब में मीठी चीज डालना– चंद्रमा को बल देता है और मानसिक शांति देता है।
सुबह उठकर पक्षियों को दाना डालना– शुक्र और राहु के दोष को शांत करता है।
शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाना – शनि के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है।
गृहस्थ जीवन में शांति हेतु घर में तुलसी लगाना – वातावरण पवित्र होता है और बाधाएं दूर होती हैं।

Lal Kitab

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!