Edited By Sarita Thapa,Updated: 13 Nov, 2025 08:04 AM

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। अब श्रद्धालु बहुत ही किफायती दरों पर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mata Vaishno Devi news: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। अब श्रद्धालु बहुत ही किफायती दरों पर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। IRCTC ने हाल ही में एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें यात्रा, भोजन और ठहरने की सुविधा एक ही पैकेज में उपलब्ध कराई जा रही है।
यह पैकेज उन यात्रियों के लिए खास है, जो माता रानी के दर्शन की इच्छा तो रखते हैं लेकिन खर्च या यात्रा की जटिलताओं के कारण नहीं जा पाते। IRCTC ने इस पैकेज को इस तरह से डिजाइन किया है कि श्रद्धालुओं को न तो टिकट की चिंता करनी पड़ेगी और न ही ठहरने की व्यवस्था की।
इस यात्रा में ट्रेन द्वारा आरामदायक सफर, अच्छे होटलों में रुकने की व्यवस्था और स्वादिष्ट भोजन की सुविधा शामिल है। यात्रा के दौरान यात्रियों को दर्शन के अलावा कटरा, जम्मू और आसपास के धार्मिक स्थलों को देखने का अवसर भी मिलेगा। पैकेज की कीमत यात्रियों की श्रेणी और यात्रा की अवधि के अनुसार तय की गई है, ताकि हर वर्ग के लोग इस यात्रा का आनंद ले सकें।
IRCTC का यह कदम न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर भी है जो हर साल मां वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बनाते हैं। अगर आप भी माता रानी के दरबार जाना चाहते हैं, तो यह मौका बेहतरीन साबित हो सकता है।